Bhojpuri Chhath Geet 2021: अक्षरा सिंह ने छठी मईया से की गोहार, इंटरनेट पर छाया एक्ट्रेस का ये गाना

Bhojpuri Chhath Geet 2021: अक्षरा सिंह ने छठी मईया से की गोहार, इंटरनेट पर छाया एक्ट्रेस का ये गाना
X
हमारे देश में बिहार और पूर्वांचल इलाकों छठ त्यौहार मनाया जा रहा है। आज इस महापर्व के पूर्ण होनें का दिन है ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एक छठ गीत काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अपने इस छठ गीत 'बांझीन के सुनली गोहार छठी मईया' (Banjhin Ke Sunli Gohar Chhathi Mai) में एक्ट्रेस ने छठी मईया से गोहार लगाई है।

हमारे देश में बिहार और पूर्वांचल इलाकों छठ त्यौहार मनाया जा रहा है। आज इस महापर्व के पूर्ण होनें का दिन है ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एक छठ गीत काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अपने इस छठ गीत 'बांझीन के सुनली गोहार छठी मईया' (Banjhin Ke Sunli Gohar Chhathi Mai) में एक्ट्रेस ने छठी मईया से गोहार लगाई है। एक्ट्रेस का ये छठ गीत यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में आ रहा है।

अक्षरा सिंह का ये छठ गीत उनके इससे पहले रिलीज हुए गीत की ही तरह काफी मार्मिक है। इस गाने में एक्ट्रेस छठी मईया से गोहार लगाते हुए नजर आ रही हैं। इस धार्मिक गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसे मिलियंस में व्यूज मिल चुके हैं। इस भक्तिमय गीत में अक्षरा बेबस लाचार औरत बनी दिखाई दे रही हैं, जिसे लोग बांझीन कह कर ताने मार रहे हैं। यहां देखिए एक्ट्रेस का ट्रेंडिंग छठ गीत...

'बांझीन के सुनली गोहार छठी मईया' गीत को अक्षरा सिंह ने ही गाया है। इसके लिरिक्स विनय बिहारी (Vinay Bihari) ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूजिक अंजनी रामज्ञा (Anjani Ramagya) ने दिया है। इस छठ गीत का ओरिजनल वर्जन एक साल पहले रिलीज हुआ था। वहीं अगर अक्षरा सिंह की बात करें तो एक्ट्रेस 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में नजर आने के बाद काफी चर्चा में आ गई हैं। अक्षरा सोशल मीडिया पर तो पहले से ही एक्टिव थी, अब एक्ट्रेस अपने काम में काफी एक्टिव हो गई हैं। हाल ही में उनके एक के बाद एक 'बड़ा भाग पवंले बाड़े', 'ऊगा हो सुरुज देव' और 'सईया जी दिल्ली जाये ना देबो' जैसे कई गाने रिलीज हुए हैं, जिन्हें दर्शकों का तगड़ा रिस्पॉन्स भी मिला है।

Tags

Next Story