Bhojpuri Gana: खेसारी लाल यादव ने सुनाई किवाड़ा बंद होने के बाद की कहानी, रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया 'पलंगिया हाला करेला'

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। इंस्टाग्राम पर सुपरस्टार को 1.4 मिलीयन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। खेसारी का उनके फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। उनके गाने चाहे नए हो या पुराने लोगो को काफी पसंद आते है। खेसारी का हर गाना रिलीज़ होती ही इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। हाल फिलहाल में सुपरस्टार का नया गाना 'पलंगिया हाला करेला' (Palangiya Hala Karela) रिलीज़ हुआ है। यहां देखिए ये जबरदस्त वीडियो सॉन्ग....
खेसारी लाल यादव का नया गाना 'पलंगिया हाला करेला' रिलीज़ हुआ है। इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ कल्याणी सिंह, रानी शालिनी, सीमा जी, तनीषा नेगी भी नज़र आए हैं। इस गानें में एक्ट्रेसे ने खेसारी के साथ जबरदस्त डांस किया है। गानें में खेसारी और एक्ट्रेस ने अपने डांस में ढेर सारे बोल्ड मूव्स दिखाये हैं। गानें को अपनी आवाज़ खेसारी लाल यादव ने दी है। 'पलंगिया हाला करेला' गानें के शानदार लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी (Prince Priyadarshi) ने लिखें हैं वही इसका ताबड़तोड़ म्यूज़िक प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) ने दिया है।
ये गाना यूट्यूब के एंजल म्यूज़िक ऑफिशियल चैनल से आज यानी कि 12 सितंबर 2021 को रिलीज़ किया गया है। इस गानें को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खेसारी के इस नए गानें को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। गानें में खेसारी का अंदाज़ एक दम लाजवाब है। गाना का वीडियो काफी बोल्ड है वह इसे काफी लोगों का प्यार भी मिल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS