Bhojpuri Gana: पवन सिंह के साथ Dolha Patti खेलने में अक्षरा को हुई रातभर पीड़ा, देखें वायरल गाना

Bhojpuri Gana: पवन सिंह के साथ Dolha Patti खेलने में अक्षरा को हुई रातभर पीड़ा, देखें वायरल गाना
X
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की जोड़ी आज भले ही टूट गई हो लेकिन दर्शक इनकी जोड़ी को अभी तक खूब पसंद करते हैं। हाल ही में इस जोड़ी का एक गाना 'डोला पात्ती' (Dolha Patti) यूट्यूब की सर्चिंग में आ रहा है।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बात हो और एक जमाने में सुपरहिट रही अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और पवन सिंह (Pawan Singh) की जोड़ी की बात न हो तो भोजपुरी सिनेमा जगत के साथ बेइमानी होगी। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की जोड़ी आज भले ही टूट गई हो लेकिन दर्शक इनकी जोड़ी को अभी तक खूब पसंद करते हैं। अक्षरा कुछ समय पहले रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में नजर आईं थी, तभी से उनके गाने ट्रेंड में आ गए हैं। हाल ही में अक्षरा और पवन सिंह का एक गाना 'डोला पात्ती' (Dolha Patti) यूट्यूब की सर्चिंग में आ रहा है।

इस गाने से पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी और आज भी ये गाना उतना ही फेमस है। इस वीडियो सॉन्ग में दोनो के बीच एक खास कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। 'डोला पात्ती' गाने में पवन सिंह ने अक्षरा के साथ जबरदस्त रोमांस किया है। गाने में दोनों के बोल्ड डांस मूव्स किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी हैं। इस गाने में एक्ट्रेस कभी साड़ी में तो कभी वेस्टर्न लुक में काफी सेक्सी लग रही हैं। यहां देखिए 'डोला पात्ती' वीडियो सॉन्ग...

यह गाना अक्षरा और पवन सिंह की फिल्म 'धड़कन' (Dhadkan) से लिया गया है। इस गाने को पवन सिंह के साथ अपनी आवाज प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने दी है। 'डोला पात्ती' गाने के लिरिक्स विनय निर्मल ( Vinay Nirmal) ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक छोटे बाबा (Chhote Baba) ने कंपोज किया है। गाने को वेव म्यूजिक भोजपुरी (Wave Music Bhojpuri) नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और इसे अब तक 91,047,679 बार देखा जा चुका है।

Tags

Next Story