Bhojpuri Gana: जोरदार है इस गाने में पवन सिहं का रोमांस, अब तक मिले 40 मिलियन व्यूज

भोजपुरी दर्शकों के बीच पवन सिंह (Pawan Singh) की आवाज से लेकर उनकी एक्टिंग सब कुछ पॉपुलर है। सुपरस्टार पवन सिंह के गाने नए हो चाहें पुराने आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। सुपरस्टार के नए गाने तो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं, लेकिन एक्टर और सिंगर के पुराने गानों को भी लोग खास पसंद करते हैं। हाल ही में पवन सिंह का एक पुराना गाना 'मारता मजा बिन बियाहे राजा जी' (Marata Maza Bin Biyahe Rajaji) तेजी से वायरल हो रहा है।
'मारता मजा बिन बियाहे राजा जी' गाने में आपको पवन सिंह का जबरदस्त डांस देखने को मिलेगा। इस गाने में पवन सिंह के साथ मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya) जोरदार रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं। गाने में दोनो के डांस मूव्स कमाल के हैं। इस वीडियो सॉन्ग में मणि भट्टाचार्य काफी सुंदर भी लग रही हैं। ये वीडियो सॉन्ग काफी मजेदार। वीडियो सॉन्ग में पवन और मणि के बीच इंटरेस्टिंग कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यहां देखिए ये वीडियो सॉन्ग.....
इस वीडियो सॉन्ग को भोजपुरी फिल्म वांटेड (Wanted) से लिया गया है। इसे 27 अप्रैल 2018 को रिलीज किया गया था। 'मारता मजा बिन बियाहे राजा जी' गाने को वेव म्यूजिक के यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है। इस गाने को अब तक सिर्फ यूट्यूब पर ही 40,907,267 बार देखा जा चुका है। गाने को पवन सिंह ने इंदु सोनाली (Indu Sonali) के साथ मिलकर गाया है। वांटेड के इस गाने के लिरिक्स विनय निर्मल (Vinay Nirmal) ने लिखें हैं और इसका म्यूजिक छोटे बाबा (Chhote Baba Bashi) ने कंपोज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS