Bhojpuri Gana: हुक्का, बंदूक और लड़की के बीच ऐयाशी करते नजर आए पवन सिंह, मिलियन पार पहुंचे गाने के व्यूज

Bhojpuri Gana: हुक्का, बंदूक और लड़की के बीच ऐयाशी करते नजर आए पवन सिंह, मिलियन पार पहुंचे गाने के व्यूज
X
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के सभी गाने उनके फैंस को बहुत पसंद आते हैं। सुपरस्टार के गाने नये हो या पुराने इंटरनेट पर वायरल हो ही जातें हैं। कुछ दिनों पहले पवन सिंह का गाना 'धन धुंआ हो जाई' (Dhan Dhua Ho Jai) रिलीज हुआ था। रिलीज के बाद से ही ये गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है।

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के सभी गाने उनके फैंस को बहुत पसंद आते हैं। सुपरस्टार का गाने नये हो या पुराने इंटरनेट पर वायरल हो ही जातें हैं। कुछ दिनों पहले पवन सिंह का गाना 'धन धुंआ हो जाई' (Dhan Dhua Ho Jai) रिलीज हुआ था। रिलीज होते ही ये गाना (Bhojpuri Gana) इंटरनेट पर छा गया था। पवन का ये गाना उनके फैंस को खूब भाया है तभी तो रिलीज होनें के एक दिन के अंदर ही इस गाने के व्यूज 3 मिलियन पार पहुंच गए थे।

इस गाने में पवन सिंह एक स्टेज सॉन्ग एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। गानें में पवन किसी बाहुबली की तरह बैठे हुए हैं उनके आस पास हथियारों से लैस लोग खड़े नजर आ रहे हैं। पवन सिंह के सामने एक स्टेज परफॉर्मेंस हो रही हैं, जिसे वह खूब एंजॉय कर रहें हैं। इस म्यूजिक वीडियो में सुपरस्टार किसी ऐयाश बाहुबली की तरह नोटों की गड्डी, हुक्का और हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं।

पवन सिंह का ये गाना 'धन धुंआ हो जाई' 24 नवंबर को 'शुभ लाभ फिल्म्स' (Shubh Labh Films) नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। इस गानें को अब तक 7,851,540 बार देखा जा चुका है। इस गाने को पवन सिंह के साथ अंजलि राज (Anjali Raj) ने गाया है। 'धन धुंआ हो जाई' गाने के लिरिक्स अरुण बिहारी (Arun Bihari) ने लिखें हैं और इस वीडियो सॉन्ग का म्यूजिक प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) ने कंपोज किया है। सुपरस्टार के फैंस गाने के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

Tags

Next Story