Bhojpuri Gana: तलाक की खबरों के बीच पवन सिंह और न्यूली मैरिड निधि झा का रोमांस वायरल, देखें बोल्ड वीडियो

Bhojpuri Gana: तलाक की खबरों के बीच पवन सिंह और न्यूली मैरिड निधि झा का रोमांस वायरल, देखें बोल्ड वीडियो
X
भोजपुरी गानों और फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) आजकल लगातार सुर्ख़ियों में हैं। पावरस्टार ने अपनी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह से तलाक का ऐलान किया और तब से चर्चा में हैं। पवन सिंह का जब भी कोई नया गाना आता है तो वे आग लगा देते हैं। यही वजह है कि पवन सिंह की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है।

भोजपुरी गानों और फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) आजकल लगातार सुर्ख़ियों में हैं। पावरस्टार ने अपनी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह से तलाक का ऐलान किया और तब से चर्चा में हैं। पवन सिंह का जब भी कोई नया गाना आता है तो वे आग लगा देते हैं। यही वजह है कि पवन सिंह की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। इस अभिनेता की एक और खासियत है कि एक्टर किसी भी एक्ट्रेस के साथ यूनिक केमिस्ट्री शेयर करते हैं। पवन सिंह हर मामले में नंबर वन है।

पवन सिंह इंडस्ट्री के सबसे बोल्ड अभिनेता हैं और इन्होनें सालों से कई सुपरहिट फिल्में दी है। इसी बीच पवन सिंह का एक गाना जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। दरअसल इस गाने में पवन सिंह के ओपोजिट भोजपुरी की हॉटेस्ट एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) है। निधि झा हाल ही में शादी के बंधन में बंधी है और आजकल अपने न्यूली मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं।

वायरल हो रहे गाने की बात करें तो पवन और निधि का गाना 'बरफ के पानी' (Baraf Ke Pani) इन दिनों ट्रेंड में है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। डांस और रोमांस से भरपूर इस गाने के बोल्ड वीडियो ने लोगों की रातों की नींद हराम कर दी है। वीडियो में दोनों बर्फ के बीच बोल्ड रोमांस करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहा यह गाना 'गदर' फिल्म का है। इस गाने पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है। गाने के लिरिक्स पवन पाण्डे ने लिखे हैं वहीं म्यूजिक ओम झा ने दिया है।

Tags

Next Story