Bhojpuri Gana :बॉलीवुड के मशहूर कंपोजर के साथ धमाल मचाएंगे पवन सिंह, जानें कब रिलीज होगा यह रोमांटिक ट्रैक

Bhojpuri Gana :बॉलीवुड के मशहूर कंपोजर के साथ धमाल मचाएंगे पवन सिंह, जानें कब रिलीज होगा यह रोमांटिक ट्रैक
X
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इस बीच पवन सिंह के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पावर स्टार फैन्स के लिए एक नया गाना लेकर आ रहे है जिसका नाम है 'याद आती नहीं' (Yaad Aati Nahi)।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। फिल्म हो या कोई म्यूजिक वीडियो जिसमें पवन सिंह नजर आ रहे हैं यह पहले से ही सुपरहिट माना जाता है। पवन सिंह की दीवानी फैन फॉलोइंग के चलते सोशल मीडिया पर कोई न कोई भोजपुरी गाना ट्रेंड करता नजर आ रहा है। इस बीच पवन सिंह के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पावर स्टार फैन्स के लिए एक नया गाना लेकर आ रहे है जिसका नाम है 'याद आती नहीं' (Yaad Aati Nahi)। गाने का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भोजपुरी स्टार ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "आप के इंतेज़ार की घड़ी कम होते जा रही हैं। ये लीजिए 𝐘𝐚𝐚𝐝 𝐀𝐚𝐭𝐢 𝐍𝐚𝐡𝐢 का पोस्टर ! teaser बहुत जल्दी आ रहा हैं और गाना 𝟑 𝐀𝐩𝐫𝐢𝐥 को। आज ही 𝐒𝐚𝐥𝐢𝐦-𝐒𝐮𝐥𝐚𝐢𝐦𝐚𝐧 YouTube channel को subscribe करें और comments में बताइए की poster कैसा लगा।"

इस गाने की खासियत यह है कि इसमें पवन सिंह के साथ बॉलीवुड के मशहूर कंपोजर और सिंगर सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) भी नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी निश्चित तौर पर धमाल मचाएगी। इस गाने में पवन सिंह के ओपोजिट प्रियंका खेरा (Priyanka Khera) नजर आ रही हैं। पोस्टर में साफ़ दिख रहा है पवन सिंह के साथ उनकी केमेस्ट्री जबरदस्त है। वहीं सलीम मर्चेंट ने भी इसकी जानकारी अपने इन्स्टाग्राम पर दी है। पवन सिंह के फैन्स इस पोस्टर को देखकर गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Tags

Next Story