Bhojpuri Gana: ग्लैमरस अदाओं के लिए मशहूर श्वेता शर्मा ने 'Gajab Karihaiya' पर डांस कर मचाया तहलका, देखें वीडियो

Bhojpuri Gana: ग्लैमरस अदाओं के लिए मशहूर श्वेता शर्मा ने Gajab Karihaiya पर डांस कर मचाया तहलका, देखें वीडियो
X
इंटरनेट सेंसेशन श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) बोल्डेस के लिए सोशल मीडिया पर जानी जाती है। एक्ट्रेस अपने बेहतरीन डांस मूव्स और बोल्डनेस के लिए पॉपुलर है। एक्ट्रेस फैंस के बीच काफी एक्टिव है और हाल ही में 'गजब करिहैया' (Gajab Karihaiya) गाने से लोगों को इंप्रेस किया। वह अक्सर अपने दिलचस्प पोस्ट से सुर्खियां बटोरती हैं। उन्होंने कई आइटम सॉन्ग में काम किया है और अपने सेक्सी मूव्स से लोगों को घायल कर देती हैं।

इंटरनेट सेंसेशन श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) बोल्डेस के लिए सोशल मीडिया पर जानी जाती है। एक्ट्रेस अपने बेहतरीन डांस मूव्स और बोल्डनेस के लिए पॉपुलर है। एक्ट्रेस फैंस के बीच काफी एक्टिव है और हाल ही में 'गजब करिहैया' (Gajab Karihaiya) गाने से लोगों को इंप्रेस किया था। वह अक्सर अपने दिलचस्प पोस्ट से सुर्खियां बटोरती हैं। उन्होंने कई आइटम सॉन्ग में काम किया है और अपने सेक्सी मूव्स से लोगों को घायल कर देती हैं।

इस बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह भोजपुरी गीत 'गजब करिहैया' पर ठुमके लगाते नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस को सफेद ब्रालेट क्रॉप टॉप और स्टाइलिश पैंट पहने देखा जा सकता है। एक्ट्रेस का यह लुक बोल्डनेस का एक और सबूत है। वीडियो में श्वेता कि अदाएं निश्चित रूप से आपको हैरान कर देगा। फ़ास्ट गाने पर उन्होंने फ़ास्ट डांस भी किया है जो किसी को भी अचम्भे में डालने के लिए काफी है।

श्वेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसार नहीं छोड़ती हैं। तभी उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 315k फॉलोअर्स हैं। गौरतलब है कि 'गजब करिहईया' गाना 18 जनवरी 2022 को 'बालाजी रिकॉर्ड्स' (Balaji Records) के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट से रिलीज किया गया था। इस गाने में श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) के ओपोजिट रितेश पांडे (Ritesh Pandey) कदम से कदम मिलाकर गजब का डांस करते नजर आ रहे हैं। गाने को रितेश और शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने मिलकर गाया है। वहीं इसका म्यूजिक डीपी यादव (D.P. Yadav) ने कंपोज किया है और लिरिक्स तरुण पांडे (Tarun Pandey) ने लिखे हैं।

Tags

Next Story