Bhojpuri Gana: पवन सिंह का होली गाना 'व्हाइट व्हाइट लहंगा' रिलीज, वीडियो में एक्ट्रेस के साथ दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री

Bhojpuri Gana: पवन सिंह का होली गाना व्हाइट व्हाइट लहंगा रिलीज, वीडियो में एक्ट्रेस के साथ दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री
X
रंगों के त्यौहार होली (Holi 2022) में अब गिने-चुने दिन रह गए हैं। इस समय हरतरफ भोजपुरी गानों की धुन सुनाई देती है और यह त्योहारों के मौसं में जान डाल देती है। ऐसे समय में सभी भोजपुरी स्टार्स अपने गाने रिलीज करते हैं ऐसे में पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) भी पीछे नहीं हैं और एक्टर अपने फैन्स के लिए होली स्पेशल गाना लेकर आ चुके हैं।

रंगों के त्यौहार होली (Holi 2022) में अब गिने-चुने दिन रह गए हैं। इस समय हरतरफ भोजपुरी गानों की धुन सुनाई देती है और यह त्योहारों के मौसं में जान डाल देती है। ऐसे समय में सभी भोजपुरी स्टार्स अपने गाने रिलीज करते हैं ऐसे में पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) भी पीछे नहीं हैं और एक्टर अपने फैन्स के लिए होली स्पेशल गाना लेकर आ चुके हैं। उनका नया गाना 'व्हाइट व्हाइट लहंगा' (White White Lahanga) फैन्स के बीच धमाल मचा रहा है।

गाने में पवन सिंह के ओपोजिट स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) नजर आ रही हैं। दोनों की केमेस्ट्री को फैन्स खूब एन्जॉय कर रहे हैं । इस गाने में पवन सिंह का लुक काफी अलग है और वह रंगों क बीच एक्ट्रेस के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। गाने में वह रंगों में खेल रहे हैं और जमकर डांस कर रहे हैं। पोस्टर रिलीज होते ही यह गाना ट्रेंड करने लगा था वहीं इस गाने में पवन ने प्रियंका सिंह के साथ अपनी आवाज दी है। 'व्हाइट व्हाइट लहंगा' अजय बच्चन ने लिखा है और संगीत छोटू रावत ने दिया है। यह गाना शुभ लाभ फिल्म्स (Shubh Labh Films) यूट्यूब से आज यानी 6 मार्च को ही रिलीज किया गया है और इसे 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। अब इस बात में तो दोराय नहीं है कि पवन सिंह के फैन्स की कमी नहीं है।

बता दें कि हिट फिल्मों के अलावा अभिनेता के नाम कई चार्टबस्टर गाने भी हैं। वह दुनिया भर में लोकप्रिय डांस नंबर 'लॉलीपॉप लागेलु' को रिलीज करने के बाद से पॉपुलर हो चुके हैं। पवन सिंह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भोजपुरी एक्टर्स में से एक हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो पवन सिंह के बकेट में 'मेरा भारत महान', 'मेरा वतन', 'हम हैं राही प्यार के' और 'स्वाभिमान' जैसी कई फिल्में हैं।

Tags

Next Story