Bhojpuri Song: हरी साड़ी में माही श्रीवास्तव ने किया बोल्ड डांस, वीडियो पर दिल हार रहे फैंस

Bhojpuri Song: हरी साड़ी में माही श्रीवास्तव ने किया बोल्ड डांस, वीडियो पर दिल हार रहे फैंस
X
भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का लेटेस्ट सॉन्ग यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में वह अपने जबरदस्त डांस मूव्स भी दिखा रही है। यहां देखे माही श्रीवास्तव का नया भोजपुरी गाना...

Bhojpuri New Song: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) अपने गानों की वजह से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। डांस मूव्स से फैंस को दीवाना बनाने के लिए भी उन्हें जाना जाता है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ एक्ट्रेस अपने नए गानों की वीडियो भी साझा करती रहती है। एक्ट्रेस के फैंस उनके अपकमिंग सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में रिलीज हुआ उनका लेटेस्ट सॉन्ग यूटयूब पर खूब सुर्खियां हासिल कर रहा है। इस सॉन्ग का नाम 'दोहा में का करबा' (Doha Me Ka Karba) है।

वायरल हुआ माही का गाना

'दोहा में का करबा' सॉन्ग को शिवानी सिंह (Shivani Singh) ने गाया है। इसमें माही श्रीवास्तव के डांस की भी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। माही अपने को एक्टर के साथ बेहद बोल्ड डांस करती नजर आ रही है। हरी और लाल साड़ी उनके लुक को खास बना देती है। यूटयूब पर सॉन्ग देखते ही देखते 2 मिलियन क्लब में शामिल हो चुका है। शिवानी की सुरीली आवाज ने गाने में जान डाल दी है। बता दें कि 30 हजार से ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया है।

यहां पढ़ें: पवन सिंह ने नए भोजपुरी सॉन्ग में बिखेरा जलवा, काजल संग दिखी कमाल की कैमिस्ट्री

यहां पढ़ें: खेसारी लाल यादव की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

फैंस के बीच बढ़ा भोजपुरी सॉन्ग का क्रेज

भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri song) का क्रेज फैंस के बीच काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से एक के बाद एक भोजपुरी स्टार के गानों को फैंस सुपरहिट बना देते हैं। माही श्रीवास्तव के लेटेस्ट गाने के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है। इस सॉन्ग के लिरिक्स आशुतोष तिवारी (Ashutosh Tiwari) ने लिखे हैं। वहीं म्यूजिक विकास यादव (Vikas Yadav) ने दिया है। बता दें कि इस गाने को यूटयूब के अलावा स्पॉटिफाई, आईट्यून जैसे तमाम म्यूजिक ऐप पर सुना जा सकता है।

Tags

Next Story