Bhojpuri Song: खेसारी लाल ने लेटेस्ट सॉन्ग में उड़ाया गर्दा, अर्शी संग किया जबरदस्त रोमांस

Bhojpuri Song: खेसारी लाल ने लेटेस्ट सॉन्ग में उड़ाया गर्दा, अर्शी संग किया जबरदस्त रोमांस
X
'बोन्धु तीन दिन 2.0' को खेसारी लाल यादव और शिल्पा राज (Shilpa Raj) ने गाया है। इस गाने में खेसारी और अर्शी की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं अर्शिया अर्शी का बंगाली लुक गाने में काफी पसंद आ रहा है। खेसारी के लेटेस्ट सॉन्ग में बंगाल की संस्कृति की झलक भी देखने को मिल रही हैं।

Khesari Lal New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का हर गाना सोशल मीडिया पर रिलीज के बाद ही धमाल मचाना शुरू कर देता है। हाल ही में उनका लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज किया गया, जिसका नाम 'बोन्धु तीन दिन 2.0' है। इसमे उनके साथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी (Arshiya Arshi) नजर आ रही है। खेसारी के इस गाने पर भी व्यूज की बारिश होने लगी है। एक दिन के अंदर ही उनके गाने को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

खेसारी का नया गाना हुआ वायरल

बोन्धु तीन दिन 2.0 को खेसारी लाल यादव और शिल्पा राज (Shilpa Raj) ने गाया है। इस गाने में खेसारी और अर्शी की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं अर्शिया अर्शी का बंगाली लुक गाने में काफी पसंद आ रहा है। खेसारी के लेटेस्ट सॉन्ग में बंगाल की संस्कृति की झलक भी देखने को मिल रही हैं। खेसारी लाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस गाने के जरिए भोजपुरी और बंगाली संस्कृति के बीच एक सेतु बनेगा। उनका कहना है कि इससे पहले उन्होंने बंगाली की कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन ये उनका पहला सॉन्ग है, जिसे बंगाल के लोग भी बेहद पसंद कर रहे हैं। खेसारी ने दर्शकों से गाने को लेकर उनकी प्रतिक्रिया भी मांगी है।

खेसारी ने शेयर की पोस्ट

खेसारी लाल और शिल्पा राज ने इस गाने को अपने सुरों से सजाया हैं। वहीं बंगाली एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी ने अपनी एक्टिंग से बेहद खास बना दिया है। सोशल मीडिया पर खेसारी ने सॉन्ग के रिलीज होने की जानकारी दी। इसके बाद से फैंस गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं सॉन्ग यूटयूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शामिल है। सॉन्ग की वीडियो को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर बोन्धु तीन दिन 2.0 पर जमकर रिल्स बना रहे हैं।

Tags

Next Story