Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर ने पढ़ी Sdm Jyoti Mourya की 'चालीसा', वीडियो हुआ वायरल

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर ने पढ़ी Sdm Jyoti Mourya की चालीसा, वीडियो हुआ वायरल
X
भोजपुरी सिंगर चंदा शर्मा (Chanda Sharma) का एक गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है। इसमें वह एसडीएम ज्योति मौर्या की 'चालीसा' पढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) और आलोक मौर्या (alok Maurya) का मुद्दा देश में छाया हुआ है। लोग इस मामले में पल-पल की अपडेट ले रहे हैं और एसडीएम के पति आलोक मौर्या को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच भोजपुरी सिंगर चंदा शर्मा (Chanda Sharma) का एक गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है। इसमें वह एसडीएम ज्योति मौर्या की 'चालीसा' पढ़ती हुई नजर आ रही हैं। अपने गाने में वह एसडीएम ज्योति मौर्या (SDM) की कहानी को बता रही हैं।

अपने गाने में सिंगर कहती हैं कि आलोक पंचायत राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। उनकी शादी ज्योति मौर्य से हो जाती है, उनके जीवन में सब कुछ सही चल रहा था। एक दिन ज्योति आलोक से कहती है कि वो पढ़ना चाहती है, इस पर आलोक खुश होते हैं और उन्हें पढ़ाने में मदद करता है। फिर एक दिन ज्योति का सपना पूरा हो जाता है और वह ग्रेड-ए की अधिकारी बन जाती हैं। इसके बाद उनकी पोस्टिंग बरेली की एसडीएम के पद पर होती है। बरेली में एसडीएम की मुलाकात मनीष दुबे से हो जाती है। आरोप है कि इसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो जाता है। आलोक और ज्योति के बीच धीरे-धीरे दूरियां बढ़नी शुरू हो जाती है। ज्योति के बदलते स्वभाव की वजह से आलोक को उस पर शक हो जाता है। इसके बाद आलोक का शक यकीन में बदल जाता है। आलोक बहुत दुखी होता है। यह गाना 5 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 1.2 मिलियन व्यूज मिल सकते हैं।

आलोक पर है ब्लैकमेलिंग का आरोप

इस मामले में पति-पत्नी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। जहां आलोक ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी तो वहीं एसडीएम का कहना है कि आलोक ने उनसे फॉर्च्यूनर कार की मांग की थी, इसके बाद वह उन्हें ब्लैकमेल करने लगे थे। इसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी। फिलहाल, इस मामले मेंं रोज नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Haribhoomi Explainer: बीना राय ने दशकों तक दर्शकों के दिलों पर किया राज, पढ़िये उनकी दिलचस्प कहानी


Tags

Next Story