Sidharth Shukla Death : नहीं रहे Bigg Boss 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, हार्ट अटैक से हुई मौत

Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla passes away : बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार को निधन हो गया। वह 40 साल के थे। खबरों के मुताबिक, उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। इस घटना के बाद से प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है, जो भी यह खबर सुन रहा है। वो हैरान है। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को मुंबई के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।
बता दें कि सिद्धार्थ शुल्का को कलर्स टीवी पर आने वाले शो 'बालिका वुध' से पहचान मिली थी। एक्टर हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी और 'डांस दीवाने 3' में शहनाज गिल के साथ दिखाई दिए थे।
बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ, शोबिज का एक लोकप्रिय चेहरा थे और हम्प्टी शर्मा के दुल्हनिया (Humpty Sharma Ki Dulhania) जैसी फिल्मों का हिस्सा रहें।
एक्टर की आखिरी स्क्रीन आउटिंग एकता कपूर का फेमस शो 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' (Broken But Beautiful Season 3) थी जिसमें उन्होंने अगस्त्य (Agastya) की भूमिका निभाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS