Bigg Boss 15: खत्म होगा राखी सावंत के फैंस का इंतजार, 'बिग बॉस' के घर में होगा पति रितेश का दीदार

कलर्स टीवी का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) अपनी शुरुआत के साथ ही चर्चा में है। शो से कभी किसी के प्यार मोहब्बत के किस्से सुर्खियों में आ जाते हैं, तो कभी किसी के लड़ाई झगड़े की वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो जाती है। अब शो को लेकर के एक मजेदार खबर सामने आ रही है। हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो (Bigg Boss Promo Video) शेयर किया गया है, जिसमें इस पर हो रही वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry) की जानकारी दी जा रही है।
कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से थोड़ी देर पहले शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो की शुरुआत होती है बिग बॉस के घर (BB House) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) की पुरानी वीडियो क्लिप्स के साथ जिसमें एक्ट्रेस अपने पति रितेश (Ritesh) को याद कर रही हैं। इसके बाद उस समय शो पर आए जर्नलिस्ट भी उनसे रितेश के बारें में सवाल करते हैं। जिसका जवाब देते हुए राखी कहती हैं, "मै चाहती हूं मेरा हस्बैंड एक बार सबके सामने आए।" इसके बाद राखी को ब्लैक एंड वाइट में दिखाया गया है, फिर एक्ट्रेस कहती हैं, "कब तक करूं मैं तुम्हारा इंतजार।" फिर राखी ब्लैक एंड वाइट मोड से कलर मोड में आ जाती हैं और हंसते हुए कहती हैं, "खत्म हो चुका है आपका इंतजार और मेरा इंतजार, क्योंकि पूरी दुनियां को होंगे रितेश के दर्शन 'बीबी 15' में।" इसके बाद वीडियो के बैकग्राउंड में 'मेरा पिया घर आया' सॉन्ग बजता है और फिर राखी अपने पति से पूछती हैं, "चलेगा कि नहीं मेरे साथ।" राखी के इस सवाल का जवाब देते हुए रितेश कहते हैं 'जरूर।'
इस प्रोमों को राखी के बर्थडे के मौके पर शेयर किया गया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "आने वाले हैं हमारी ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पिया जी (Rakhi Sawant Husband) #BB15 के मंच पर! उठने वाला है सारे सवालों पर से पर्दा। क्या आप उत्साहित हैं? देखिए 'बिग बॉस 15' आज रात साढ़े दस बजे सिर्फ कलर्स पर। टीवी से पहले इसे वूट सेलेक्ट पर देखिए।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS