Bigg Boss 15 : जब सलमान ने आसिम रियाज से पूछी उनके भाई की कमजोरी तो ऐसा था Ex Contestant का रिएक्शन

Bigg Boss 15 : जब सलमान ने आसिम रियाज से पूछी उनके भाई की कमजोरी तो ऐसा था Ex Contestant का रिएक्शन
X
टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के फैन्स का इंतजार अब से कुछ घंटों बाद खत्म होने वाला है। 2 अक्टूबर की रात 9.30 बजे शो का ग्रैंड प्रेमियर (Grand Premiere) होगा। इसका एक प्रोमो भी जारी कर दिया गया है।

Bigg Boss 15 : टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss15) के फैन्स का इंतजार अब से कुछ घंटों बाद खत्म होने वाला है। 2 अक्टूबर की रात 9.30 बजे शो का ग्रैंड प्रेमियर (Grand Premiere) होगा। इसका एक प्रोमो भी जारी कर दिया गया है। जिसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट (Ex Contestant) आसिम रियाज से उनके भाई उमर रियाज (Umar Riaz) की कमजोरी के बारे में पूछते हुए और काफी मजाकियां अंदाज में नजर आ रहे हैं।

वीडियो में सलमान खान आसिम रियाज से पूछते हैं '' आपकी भाई में ऐसी कौन सी कमजोरी है जो इनका बिग बॉस के घर के अंदर आगे बढ़ने से रोकेगी। जब आसिफ सलमान खान को जवाब देने की कोशिश करते हैं तो एक्टर उनके साथ बेहद मजाकियां में नजर आते हैं। प्रोमो के लास्ट में सलमान कहते हैं 'मुझे ऐसा लग रहा है कि तुम्हारी एक भी टिप्पणी नहीं सुनने वाला है, तुम्हारा बड़ा भाई'

बता दें कि असीम रियाज़ बिग बॉस 13 में फाइनलिस्ट रह चुके हैं। वह 2 साल बाद मंच पर सलमान खान के साथ नजर आएंगे। आसीम शो में अपने भाई उमर को सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे।


Tags

Next Story