Bigg Boss 15: सलमान खान ने शमिता शेट्टी को लगाई फटकार, इस कारण भड़के एक्टर

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) धीरे धीरे अपने फिनाले के ओर बढ़ रहा है। जैसे जैसे रिएलिटी शो का फिनाले नजदीक आ रहा है, वैसे- वैसे शो काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। शो के डेली एपिसोड्स तो इंटरेस्टिंग होते ही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मजेदार इसका 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) का होता है। 'वीकेंड का वार' एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) घरवालों से बातचीत करते हैं और कई बार वह कंटेस्टेंट को फटकार लगाते हुए भी नजर आ जाते हैं।
तो इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान शो की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। एपिसोड में सलमान 'फेयर' और 'अनफेयर' कंटेस्टेंट्स चुनते नजर आएंगे। वह पूछते हैं, 'सबसे अनफेयर खिलाड़ी कौन है?' इस पर शमिता, राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नाम लेंगी क्योंकि उन्हें लगता है कि ड्रामा क्वीन हमेशा देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharji) का पक्ष लेती हैं। इसके बाद सलमान शमिता का नाम लेते हैं और कहते हैं, "जिस तरह से आपने राखी को धक्का दिया वह गलत था। आपने उमर रियाज को अग्रेसिव कहा था। आपने भी वही किया, जिसका आप विरोध कर रहे हो।"
इसके बाद सलमान करण कुंद्रा (Karan Kundra) से तेजस्वी प्रकाश (Tejasvi Prakash) के साथ हुई उनकी लड़ाई पर बात करते हैं। "क्या आप इस बात से परेशान थे कि राखी एक अनफेयर खेल खेल रही थी या इस फैक्ट से कि राखी और देवोलीना तेजस्वी को सपोर्ट कर रही थीं?" इसके साथ ही शो में सलमान खान का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया गया। जहां कंटेस्टेंट ने उनके एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दी है। इसके अलावा शो में बॉलीवुड और साउथ के पॉपुलर स्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR), राम चरण (Ram Charan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी शिरकत करते नजर आए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS