Bigg Boss 15: करण कुंद्रा ने की तेजस्वी प्रकाश से शादी! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में इस समय लड़ाई झगड़ो के साथ साथ प्यार की बहार आई हुई है। शो से करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, या यूं कह ले कि ये कपल ऑडियंस का फेवरेट कपल (Bigg Boss 15 couple) बन चुका है। इन दोनों की शो से कई सारी कोजी वीडियोज वायरल होती रहती हैं। तो अब हाल ही में दोनों की एक शादी की फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
Tejran Fam you rock.
— Tejran Trends Official FC (@Tejran_Fanclub) November 28, 2021
An edit by @tejrankideewani
TEJRAN TOGETHER FOREVER pic.twitter.com/wrT0cYXFy9
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी की फोटो वायरल हो रहे हैं। जी हां शादी की फोटो लेकिन ये फोटो असली नहीं है। दरअसल ये फोटो इस जोड़ी के किसी फैन ने स्पेशल एडिटिंग करते हुए शेयर की है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये सच में दोनों की शादी की फोटो ही है। इसी के साथ ही ट्विटर पर करण कुंद्रा ट्रेंड भी कर रहा था। इस वायरल फोटो में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) भी नजर आ रही हैं। बता दें कि रश्मि देसाई, राखी सावंत (Rakhi Sawant) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने हाल ही में शो पर वाइल्ड कार्ड (Bigg Boss Wild Card) के जरिए एंट्री की है।
"Ashiq Tu ma hu hi"
— TejRan Is Love (@loveIsTejran) November 28, 2021
"Love always Conquers"
She knows how to give it back 😭🔥
TEJRAN TOGETHER FOREVER#TejRan ❤️🧿 pic.twitter.com/mSUzveKTDi
इस फोटो के अलावा ट्विटर पर तेजस्वी का एक वीडियो भी काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसमें वह शो पर गेस्ट के तौर आईं नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के सामने खुद को आशिक मान रही हैं और करण के लिए अपनी फीलिंग्स को खुलेआम एक्सप्रेस कर रही हैं। इसके अलावा सलमान खान (Salman Khan) ने करण को खूब झाड़ लगाई थी और कहा था कि वह गेम को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। सलमान ने कहा था, "ऐसा लगता है जैसे आप छुट्टी पर हैं। आप को क्या हुआ? इश्क में निकम्मा?" उन्होंने आगे करण और तेजस्वी से कहा, ''अगर आप दोनों को दिखना है तो खुद ही दिखना होगा।'' गौरतलब है कि शो से इस वीकेंड पर तीन कंटे्स्टेंट जय भानुशाली (Jay Bhanushali), विशाल कोटियन (Vishal Kotian) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) को बेघर किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS