Bigg Boss 15: राखी और अभिजीत के बीच मचा घमासान, एक्ट्रेस बोली- 'तू भाड़े का टट्टू'

Bigg Boss 15: राखी और अभिजीत के बीच मचा घमासान, एक्ट्रेस बोली- तू भाड़े का टट्टू
X
टीवी के बेस्ट रिएलिटी शोज में से एक 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) इन दिनों काफी चर्चा में है। थोड़े दिनों पहले घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss Wild Card Entry) से आए कंटेस्टेंट्स ने धमाल मचाया हुआ है।अब हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो (Bigg Boss promo Video) शेयर किया गया है जिसमें राखी सावंत और अभीजीत बिचकुले (Abhijit Bichkule) के बीच घमासान होता दिखाई दे रहा है।

टीवी के बेस्ट रिएलिटी शोज में से एक 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) इन दिनों काफी चर्चा में है। थोड़े दिनों पहले घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss Wild Card Entry) से आए कंटेस्टेंट्स ने धमाल मचाया हुआ है। कभी देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच लड़ाई होती है, तो कभी करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश (Ritesh) की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच जाती है। अब हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो (Bigg Boss promo Video) शेयर किया गया है जिसमें राखी सावंत और अभीजीत बिचकुले (Abhijit Bichkule) के बीच घमासान होता दिखाई दे रहा है।

कलर्स टीवी चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से 'बिग बॉस 15' का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में अभीजीत- राखी से पूछते हैं कि क्या वो ये पति किराए पर लेकर के आईं हैं। अभीजीत की इस बात पर राखी को गुस्सा आ जाता है और फिर ड्रामा क्वीन चीखते हुए अभीजीत से कहती हैं, "तूने बोला मैं अपना पति भाड़े पर लेकर आईं हूं। तू भाड़े का टट्टू है।" इसके बाद वीडियो में राखी को घर में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "अभीजीत ने पास किया एक कमेंट जिससे राखी हुईं अपसेट। इस विवाद का क्या निकलेगा समाधान? देखिए #BiggBoss15 आज रात 10:30 सिर्फ #Colors पर। टीवी से पहले इसे देखिए वूट सेलेक्ट पर #BB15।" 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का ये प्रोमो वीडियो कुछ ही देर पहले ही पोस्ट किया गया है। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

Tags

Next Story