Bigg Boss 15: ईशान सहगल और मायशा अय्यर का Kissing वीडियो वायरल, लोग बोले बेशर्म

कलर्स टीवी (Colors TV) पर इस समय 'बिग बॉस' (Bigg Boss 15) का सीजन 15 टेलीकास्ट हो रहा है। शो शुरु हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और इससे कंटेस्टेंट्स की अलग- अलग वीडियो वायरल होने लगी हैं। कभी शो से कंटेस्टेंट्स के बीच हुए घमासान की वीडियो वायरल हो जाती है, तो कभी इसमें कंटेस्टेंट की प्लानिंग की वीडियो सामने आती है। हाल ही में इस शो से एक कपल कंटेस्टेंट की किसिंग वीडियो वायरल हो रही है।
सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक वीडियो वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) और मायशा अय्यर (Miesha Iyer) की एक किसिंग वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं शो के बाकी कंटेस्टेंट से नजरे बचाते हुए एक दूसरे के साथ इंटिमेट हो रहे हैं। वीडियो में आप इन दोनों को पहले एक- दूसरे को हग करते और फिर किस करते हुए देख सकते हैं। शो का ये वीडियो एक इंस्टाग्राम पर 'बिग बॉस 15 खबरी' (Bigg Boss 15 Kabri) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यहां देखिए वीडियो.....
ईशान और आयशा के इस वीडियो पर लोगो ने रिएक्ट करते हुए कमेंट करना शुरु कर दिया है। एक इंस्टा यूजर ने पोस्ट की हुई इस वीडियो पर कमेंट किया, "यह बहुत ही बेशर्मी है...आप लोग इसे फैमिली टेलीविजन पर कैसे दिखा सकते हैं। यह एक फैमिली शो है एमटीवी शो नहीं ... हमें इसे परिवार के साथ देखना है और यह लड़की मीशा .. हे भगवान, सचमुच हर शो में उसका बॉयज गैंग है।" वहीं किसी दूसरे यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए इन लोगों को बेशर्म बताया है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने लाइक भी किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS