Bigg Boss 15: टास्क के दौरान विशाल ने अफसाना को बाल पकड़कर घसीटा, वीडियो देखकर हो जाएगें रोंगटे खड़े

'बिग बॉस' (Bigg Boss) सीजन 15 में वो सब कुछ हो रहा है जो इससे पहले आज तक देखने को नहीं मिला। 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में तोड़- फोड़ से लेकर के लड़ाई झगड़ा तक ऐसा कुछ भी नहीं बचा है जो इसमें हुआ न हो। हाल ही में सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस' के घर की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शो के कंटेस्टेंट विशाल कोटियन (Vishal Kotian) सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) को बालों से पकड़कर घसीटते हुए ले जा रहे हैं।
As it is clearly visible in this video that, #AfsanaKhan ko usake baal pakad kar ghasita jaa raha hai,
— Team Afsana Khan Official FC 💎 (@AfsanaKhanFC) October 16, 2021
How Painful..
But She didn't blame anyone for this bcz at that time all of them were trying for a piece of map
She is not intrstd in playing sympathi card#BiggBoss15 #BB15 pic.twitter.com/Mcnm3ljmM6
'बिग बॉस 15' में पिछले हफ्ते जंगलवासी और मुख्य घरवालों के बीच मैप को लेकर के खूब खींचा- तानी हुई। इस एपिसोड में कंटेस्टेंट् के बीच तगड़ी कुश्ती देखने को मिली थी। हर कोई एक- दूसरे पर झपटा पड़ा था। इसी कुश्ती की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखकर दर्शक काफी हैरान है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि इस वीडियो में विशाल कोटियन अफसाना के बाल पकड़कर उन्हें घसीट रहे हैं। वैसे वीडियो में साफ तौर पर ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे ये कहा जा सके कि अफसाना को विशाल ने बालों से पकड़कर घसीटा हो। हां वीडियो में अफसाना की चीख जरूर सुनाई दे रही है।
Oh no 😳 it's disgusting as hell! Why wasn't this pointed out ? Shi shi shi @ColorsTV #BiggBoss15 https://t.co/pBPWmBQJIa
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 18, 2021
इस वीडियो को देखकर शो के दर्शक काफी हैरान है। इसके अलावा काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) और देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने भी इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं। काम्या पंजाबी ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "ओह नो ... यह बेहुदा है। इसे पॉइन्ट आउट क्यों नहीं किया गया? शि शि शी @ColorsTV #BiggBoss15।" वहीं देवोलीना ने लिखा, "ये वाहियात है। कभी कभार हम सिक्के के दूसरे पहलुओं को नहीं जानते हैं।" इस वीडियो पर विशाल कोटियन को खूब खरी खोटी सुनने को मिल रही हैं। वहीं बात अगर अफसाना खान की करें तो वह भी किसी से कम नहीं हैं। वह घर में जमकर हंगामा कर चुकीं हैं और इसके साथ ही सिंगर ने शमिता शेट्टी की उम्र को लेकर भी कुछ कमेंट्स किए थे, जिसके बाद शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) से उन्हें तगड़ी फटकार भी पड़ी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS