Bigg Boss 16: अब्दू रोजिक ने जड़ा शिव ठाकरे को थप्पड़, वजह जान नहीं रोक पाएंगे हंसी

Bigg Boss 16: अब्दू रोजिक ने जड़ा शिव ठाकरे को थप्पड़, वजह जान नहीं रोक पाएंगे हंसी
X
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आ चुका है। अब्दू रोजिक और शिव ठाकरे के बीच जबरदस्त मस्ती-मजाक देखने को मिल रहा है। आप भी वीडियो देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Abdu Rozik: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के मोस्ट क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक दर्शकों के पसंदीदा बने हैं। घरवालों और दर्शकों का मनोरंजन करते हुए अब्दू नजर आते हैं। अपकमिंग एपिसोड (Big Boss Upcoming Episode) का मजेदार प्रोमो सामने आया है। इसमें अब्दू के साथ शिव भी नजर आ रहे हैं। आमतौर पर अब्दू को इंटरटेन करते देखा जाता है, लेकिन ताजा प्रोमोे में अब्दू और शिव हंसी मजाक करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की लव स्टोरी ने घरवालों को हंसी-मजाक करने की एक बड़ी वजह दे दी हैं। इस बीच अब्दू-शिव भी फनी अंदाज में प्यार से बातचीत करते नजर आएंगे। हालांकि कहानी में बड़ा ट्वीस्ट अब्दू रोजिक ही लाने वाले हैं।

छोटा भाईजान बने अब्दू लीला

कलर्स टीवी के अधिकारिक अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड की प्रोमो वीडियो शेयर किया गया। इसमें देखा जा सकता है कि अब्दू रोजिक और शिव ठाकरे बेडरूम एरिया में बैठे हुए मौज-मस्ती कर रहे हैं। अब्दू-शिव के साथ फलर्ट करने के लिए अब्दू लीला (Abdu Leela) बने हैं और शिव उनके ब्वॉयफ्रेंड। अब्दू शर्मिले अंदाज में शिव के पास जाकर बैठ गए। इसके बाद दोनों बाइक पर चलने की एक्टिंग करते दिखे। मजाकिया ढंग से बातचीत करने के अलावा अब्दू अपना मस्त मलंग अंदाज भी फ्लॉन्ट करते दिखा रहे हैं।


अब्दू ने जड़ा शिव ठाकरे को थप्पड़

अब्दू लीला टॉवल लपेटे नजर आ रहे हैं। एक्टिंग करते हुए शिव ने अब्दू के बालों पर हाथ फेरा। बस फिर क्या बॉक्सर अब्दू को गुस्सा आ गया और उन्होंने एक थप्पड़ शिव के गाल पर जड़ दिया। हालांकि, अब्दू ने मस्ती मजाक में ही शिव को थप्पड़ मारा था, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की प्यारी नोंकझोंक की वीडियो ने धमाल मचा दिया। इससे पहले भी अब्दू को शिव ठाकरे के साथ बाथटब में नाहते हुए मस्ती मजाक करते देखा गया था। अब्दू के फैंस तो बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो को बेहद स्पेशल बता रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो इस सप्ताह घर के नए कैप्टन भी बन चुके हैं।


Tags

Next Story