Bigg Boss 16 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट, अब्दु रोजिक के अलावा ये पॉपुलर स्टार होंगे शो का हिस्सा

Bigg Boss 16 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट, अब्दु रोजिक के अलावा ये पॉपुलर स्टार होंगे शो का हिस्सा
X
बिग बॉस 16 का नया सीजन टीवी पर एक अक्टूबर से आने वाला है। इस बीच हर कोई जानना चाहता है कि रियलिटी शो में कौन-कौन हिस्सा लेने वाले हैं। इस रिपोर्ट में सलमान खान के शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट की पूरी डिटेल्स बताई जाएगी।

Bigg Boss 16 Contestants Name: टीवी का लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) एक अक्टूबर से शुरू होने वाला है। सलमान खान (Salman Khan) की होस्टिंग में शो का लॉन्च इवेंट हो चुका है। बिग बॉस कंटेस्टेंट को लेकर बड़े अपडेट लगातार आ रहे हैं। अब शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट का खुलासा भी हो गया है। सलमान खान ने बिग बॉस के फर्स्ट कंटेस्टेंट की नाम की घोषणा की, जिसके बाद हर कोई शो के सभी सदस्य के बारे में जानने के लिए इच्छुक है।

बिग बॉस 16 में ये कंटेस्टेंट्स आएंगे नजर

सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस बार बिग बॉस बेहद अलग होने वाला है क्योंकि कंटेस्टेंट के साथ बिग बॉस खुद गेम खेलने वाले हैं। वहीं इस साल शो में शामिल होने वाले सदस्यों के नाम की बात करें तो शो के पहले कंफर्म सदस्य अब्दु रोजिक (Abdu Rojik) है, जिसके नाम की घोषणा खुद सलमान ने की थी। इसके अलावा छोटी सरदारनी शो की एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur), इमली यानी सुम्बुल तौकीर (Sumbul Tauqeer), टीवी अभिनेता गौतम विग (Gautam Vig), मादिराक्षी मुंडले (Madirakshi Mundle), शालीन भानोत (Shaleen Bhanot), उतरन शो की एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Dutta) और श्रीजिता डे (Sreejita Dey), फिल्म निर्माता साजिद खान (Sajid Khan), सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma), रैपर एमसी स्टैन (MC Stan), बिग बॉस माराठी के विनर शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) जैसे कई चेहरे नजर आने वाले हैं।

यहां पढ़े: बिग बॉस हाउस से जुड़ी कुछ रोचक बातें

बिग बॉस के वीकेंड का वार अब इस दिन आएगा

बिग बॉस को हर बार की तरह सुपरस्टार सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं, लेकिन इस बार वीकेंड का वार शनिवार रविवार की जगह शुक्रवार और शनिवार को होने वाला है। इस बात की घोषणा बिग बॉस ने खुद सलमान के सामने दी है। रियलिटी शो का हर सीजन लगभग चार महीने तक चलता है। इसे टीआरपी और दर्शकों की डिमांड के अनुसार बदला जाता है। हालांकि बीते कुछ सालों से बिग बॉस के सभी सीजन 4 महीने के लगभग चलते हैं।

यहां पढ़े: सलमान खान ने एक हजार करोड़ फीस लेने पर तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस के घर की कुछ खास बातें

बिग बॉस हाउस (Bigg Boss house) में फैंस अपने चाहने वाले एक्टर और एक्ट्रेस की असल जिंदगी में देखते हैं। कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस में 100 से ज्यादा कैमरों की निगरानी में होते हैं। इसके अलावा उनके पास मोबाइल फोन और इंटरनेट जैसी सुविधा नहीं होती है। साथ ही कंटेस्टेंट को बिग बॉस के सभी नियमों को मानना पड़ता है। इनका उल्लंघन करने पर उन्हें सजा भी दी जाती है।

Tags

Next Story