Bigg Boss 16: प्रियंका-अंकित के रिश्ते में आई दरार, अब्दू की वजह से खड़ा हुआ पूरा विवाद

Bigg Boss 16: प्रियंका-अंकित के रिश्ते में आई दरार, अब्दू की वजह से खड़ा हुआ पूरा विवाद
X
बिग बॉस के घरवालों के बीच दोस्ती और दुश्मनी के रिश्ते साफ नजर आने लगे हैं। रविवार के एपिसोड में प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता के बीच विवाद खड़ा हो गया। दोनों की लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि वो एक साथ ना रहने की बात भी कहने लगे...

Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस 16 का नया सीजन नए बदलावों के साथ सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। बीबी हाउस में एक सप्ताह के अंदर ही कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार और दुश्मनी का रिश्ता साफ नजर आने लगा है। रविवार का एपिसोड भी कई मायनों में खास रहा। शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने अलग अंदाज में घरवालों को सलाह दी। वहीं जनता के सवालों ने भी बीबी हाउस के सदस्यों की दुखती रग पर हाथ रखा। अब्दू रोजिक को लेकर पूछे गए एक सवाल की वजह से प्रियंका और अंकित के बीच लड़ाई हो गई। वहीं दोनों के बीच के रिश्ते की सच्चाई का खुलासा भी हो गया है।

प्रियंका और अंकित के बीच हुई लड़ाई

अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) की फैन ने घरवालों से पूछा कि वह उन्हें बच्चे की तरह ट्रीट क्यों करते हैं। अब्दू इसके जवाब में कहते हैं कि बिग बॉस हाउस में बच्चे अलाउड नहीं है। इस बात पर अंकित के रिएक्शन का प्रियंका को काफी ज्यादा बुरा लगा। अंकित से बातचीत करने के दौरान प्रियंका गार्डन में बैठे हुए कहती है कि उन्होंने कभी भी अब्दू को बच्चा नहीं समझा है। बल्कि जो ऐसा करते हैं, उन्हें रोका है। इस वजह से दोनों के बीच छोटी सी बहस बाजी देखते-देखते बड़ी लड़ाई में बदल गई।

प्रियंका चौधरी के फूटे आंसू

प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) ने रोते हुए अब्दू से पूछा कि क्या 'मैंने कभी आपको बच्चे की तरह ट्रीट किया है।' जवाब देते हुए अब्दू रोजिक कहते हैं कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया है। इसके बाद तो प्रियंका की नाराजगी अंकित से और ज्यादा बढ़ जाती है। प्रियंका ने कहा 'तुमने मुझे कभी समझा ही नहीं, मैंने ही अपने रिश्ते को बचा कर रखा है।' यह सिलसिला यहां तक नहीं रुका बेडरूम में भी दोनों के बीच इस बात पर विवाद जारी रहा। बातचीत के दौरान ही प्रियंका की जुबान से ऐसा कुछ निकल जाता है, जिसे सुनने के बाद हर कोई उनके रिश्ते का सच जानने के लिए बेताब हो रहा है।

आखिर क्या है प्रियंका और अंकित के रिश्ते का सच

प्रियंका कहती है कि उनके रिश्ते में हमेशा उन्होंने ही एफर्ट्स डाले हैं, अंकित ने कभी भी उनका साथ नहीं दिया है। प्रियंका गुस्से में आकर कहती है कि 'मैं चाहती हूं कि तुम मेरे अगेंस्ट खेलों। मुझे किसी की भी सपोर्ट की जरूरत नहीं है।' बिग बॉस लवर जानना चाहते हैं कि प्रियंका और अंकित के बीच प्यार या दोस्ती का कौन सा रिश्ता ज्यादा है। हालांकि इसका स्पष्ट खुलासा तो आने वाले दिनों में ही हो पाएगा, लेकिन आप बिग बॉस से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट हरिभूमि पर देख सकते हैं।

Tags

Next Story