Bigg Boss 16: फिनाले से चंद दिनों पहले शो से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट, बिग बॉस 16 की बताई जा रही थीं विनर

Bigg Boss 16 Shocking Eviction: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। ऐसे में बिग बॉस लवर्स विनर को लेकर चर्चा भी कर रहे हैं। 12 फरवरी को होने वाले फिनाले से पहले ही दर्शक जानना चाहते हैं कि शिव ठाकरे (Shiv Thackeray), प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) और एमसी स्टेन (MC Stan) में से कौन जीतने वाला है। इस बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। दरअसल, बिग बॉस फिनाले (Bigg Boss Finale) से पहले ही एक मिड वीक एविक्शन होने वाला है। इसका मतलब है कि ग्रेंड फिनाले से पहले ही किसी एक कंटेस्टेंट का पत्ता टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो से कटने वाला है। रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं कि वो कंटेस्टेंट कौन है, जिसका सफर बीबी हाउस में खत्म होने वाला है।
बिग बॉस से कटा निम्रत का पत्ता
बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो से साफ हो गया है कि शो का मिड वीक एविक्शन जनता के हाथ में ही है। कलर्स टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस के घर में जनता की एंट्री हुई है और हर किसी ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए वोट डाला है। बिग बॉस के फैन पेज पर वोटिंग का रिजल्ट भी सामने आ चुका है। टीवी एक्ट्रेस निम्रत कौर के फिनाले के बेहद पास से बाहर होने का दावा किया जा रहा है।
#Exclusive & #Shocking !!#NimritKaurAhluwalia has been evicted from #BiggBoss16 house !! pic.twitter.com/Jsyk9YM5Ir
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) February 5, 2023
इस वजह से शो से बाहर हुई निम्रत कौर
बिग बॉस फैन पेज पर सामने आई जानकारी के मुताबिक निमृत कौर अहलूवालिया को बिग बॉस 16 से बाहर कर दिया गया है। बिग बॉस के फैंस तो निम्रत के एलिमिनेशन की खुशी सोशल मीडिया पर खूब जताते नजर आ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निम्रत को बीबी हाउस के गैर-योग्य कंटेस्टेंट के तौर पर हमेशा देखा गया है। वहीं, निम्रत कौर के फैंस उनके बाहर निकलने से काफी ज्यादा परेशान है। बिग बॉस में निम्रत की जर्नी को लेकर बात करें तो उन्हें पहले ही सप्ताह में कैप्टन बनाया गया था। इसके बाद से ही निम्रत का गेम काफी कमजोर होता चला गया। दर्शकों की कम वोटिंग मिलने से समझा जा सकता है कि उनके गेम से लोग ज्यादा खुश नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS