BB हाउस से बाहर हुए गौतम विज ने सौंदर्या को लेकर दिया बयान, बोले- गेम पर भारी पड़ गया लव एंगल

BB हाउस से बाहर हुए गौतम विज ने सौंदर्या को लेकर दिया बयान, बोले- गेम पर भारी पड़ गया लव एंगल
X
बिग बॉस के घर से गौतम विज का पत्ता कट चुका हैं। बीबी हाउस से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने और सौंदर्या के लव एंगल पर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि गौतम ने सौंदर्या को लेकर क्या कहा है।

Bigg Boss 16: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में एक चौंका देने वाला एलिमिनेशन हुआ। गौतम विज वोटों की कमी के चलते घर से बेघर हो गए। फैंस तो गौतम के बीबी हाउस से चले जाने की बात पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच गौतम विज ने एक इंटरव्यू में सौंदर्या शर्मा और अपने रिश्ते को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही उन्होंने अपने एलिमिनेशन के पीछे की वजह भी बताई है।

बिग बॉस 16 सेे बाहर हुए गौतम विज

सलमान खान ने लेटेस्ट एपिसोड में गौतम विज के नाम की घोषणा कर उन्हें घर से बाहर भेज दिया। इसके बाद से ही घरवालों समेत फैंस मान नहीं पा रहे हैं कि गौतम कैसे घर से बेघर हो सकते हैं। फिलहाल गौतम ने एक इंटरव्यू मीडिया को दिया है, जिसके बाद यह बात साबित हो गई है कि वह बीबी हाउस से बाहर आ चुके हैं। गौतम ने बताया कि उन्हें अभी तक विश्वास करने में मुश्किल हो रही हैं कि वह बिग बॉस 16 से बाहर हो चुके हैं। नॉमिनेशन टास्क के दौरान प्रियंका चौधरी मेरे साथ गेम खेल गई। क्योंकि वह खुद को और अंकित को बचाना चाहती थी, जो काफी हद तक जायज भी है।

सौंदर्या शर्मा को लेकर दिया ये बयान

गौतम विज ने सौंदर्या से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि 'सौंदर्या शर्मा और मैं पहले से एक दूसरे को नहीं जानते थे। बिग बॉस के घर में ही हम दोनों की मुलाकात हुई। ऐसे में लव एंगल प्लान करने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।' उन्होंने आगे कहा, पहले तो हम शुरुआत में काफी ज्यादा लड़ते थे, लेकिन बाद में हमारी दोस्ती ना जाने कब प्यार में बदल गई। हमारे रिश्ते को बिग बॉस के घर में हॉट टापिक कई हफ्तों तक बना दिया गया था। मेरा और सौंदर्या का रिश्ता इतना अहम हो गया कि मेरे गेम पर भारी पड़ गया। घरवालों को लगता था कि मैं केवल सौंदर्या के साथ अपने रिश्ते को सही ठहरा रहा था। इसके अलावा शो में मेरे किए गए सभी कार्यों को दरकिनार कर दिया गया।

Tags

Next Story