Bigg Boss 16: 12 फरवरी को होगा बिग बॉस का फिनाले, जानें कहा देख पाएंगे बिल्कुल फ्री

Bigg Boss 16: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 का फिनाले अब करीब आ चुका है। चार महीने से ज्यादा लंबे समय के बाद अब इस सीजन के विजेता की ट्रॉफी एक कंटेस्टेंट के नाम होने वाली है। बिग बॉस का फिनाले 12 फरवरी को ऑन एयर होने वाला है। फैंस बेसब्री से जानना चाहते हैं कि वो किस प्लेटफॉर्म पर टीवी के अलावा इसे लाइव देख पाएंगे। कलर्स टीवी के रियलिटी शो के 15वें सीजन के तरह ही लेटेस्ट सीजन की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे दो महीने का एक्सटेंशन दिया। आखिरकार अब बेहद कम समय के अंदर बिग बॉस के विजेता की ट्रॉफी कोई एक प्रतिभागी जीतने वाला है।
कब होगा बिग बॉस 16 का फिनाले
बिग बॉस 16 का फिनाले एपिसोड 12 फरवरी यानी रविवार के दिन टीवी पर प्रसारित होगा। यदि आप भी अपने फोन पर ही बिग बॉस को लाइव देखना चाहते हैं, तो यह रिपोर्ट खास आपके लिए ही है। फैंस बिग बॉस को voot या colours tv पर लाइव पाएंगे। वूट के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की गई है कि बिग बॉस 16 की लाइव स्ट्रीमिंग टीवी के अलावा केवल वूट पर ही होगी।
इन प्लेटफॉर्म पर भी देख पाएंगे बिग बॉस
इन दिनों ज्यादातर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही अपने पसंदीदा शोज और सीरियल देखना पसंद करते हैं। अगर आपके भी घर में टेलीविजन सेट नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप वूट ऐप और mx player पर hd में शो की लाइव वीडियो देख पाएंगे। वहीं Jio यूजर्स तो Jio TV पर भी बिग बॉस के फिनाले का आनंद उठा पाएंगे। इतना ही नहीं, Airtel सब्सक्राइबर भी Airtel XStream पर सलमान के शो का लाइव लुफ्त उठा सकेंगे। वोडाफोन यूजर्स के लिए भी खुशखबी है, क्योंकि ये भी वोडाफोन प्ले पर बिग बॉस को आसानी से देख पाएंगे।
Boss toh sabhi hai, par Bigg Boss 16 ka winner hoga sirf ek! 👑
— Voot (@justvoot) February 8, 2023
Who are you rooting for?
Bigg Boss Season 16, streaming exclusively, only on Voot.
Digital Partner- @toothsialigners@BeingSalmanKhan @ColorsTV#BiggBoss #BiggBoss16 #BB16OnVoot #Entertainment #SalmanKhan #Voot pic.twitter.com/E53uvtMops
बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट
बिग बॉस के पांच फाइनलिस्ट के बारे में बात करें तो इसमें mc stan, shiv thackeray, shalin bhanot, priyanka chahr choudhary और archana gautam शामिल हैं। इन पांचों ने पूरे सीजन के दौरान आई तमाम मुश्किलों और बिग बॉस के टास्क का सामना कर शो में अंतिम तक अपनी जगह बनाई है। सोशल मीडिया पर तो प्रियंका चौधरी के विनर बनने को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि कौन bigg boss 16 का winner बनने वाला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS