सलमान खान ने गुस्से में Abdu Rozik को किया शो से बाहर!, घरवालों का रो-रोकर हुआ बूरा हाल

सलमान खान ने गुस्से में Abdu Rozik को किया शो से बाहर!, घरवालों का रो-रोकर हुआ बूरा हाल
X
बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान की घोषणा ने हर किसी को हैरान कर दिया है। वीकेंड का वार में सलमान का गुस्सा घरवालों पर अब्दू को नॉमिनेट करने की वजह से फूटा। इतना ही नहीं उन्होंने अब्दू को घर से बाहर करने तक की बात भी कह दी।

Bigg Boss 16 Latest Update: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में शुक्रवार का वीकेंड का वार अनदाजे के अनुसार ही धमाकेदार रहा। सलमान खान (Salman Khan) डेंगू होने के बाद लेटेस्ट एपिसोड में नजर आए। वहीं अब्दू शो के ऐसे कंटेस्टेंट बन चुके हैं, जिनकी वजह से दर्शक शो को देखते हैं। नन्हे अब्दू बिग बॉस के सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग सदस्य है। बीबी हाउस के कंटेस्टेंट्स को सलमान ने अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को नॉमिनेट करने की वजह से जमकर डाट लगाई। इतना ही नहीं उन्होंने गुस्से में अब्दू को शो से बाहर करने की बात भी कह दी। बिग बॉस लवर्स जानना चाहते हैं कि अब्दू क्या सच में शो से बाहर होंगे? यहां जानें पूरा अपडेट।

सलमान ने अब्दू के गेम को बताया बेस्ट

सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में अब्दू के गेम की तारीफ की। साथ ही उन्हें इस सीजन का सबसे बेस्ट कंटेस्टेंट बताया। सलमान ने कहा कि घर में केवल एक अकेला सदस्य है, जो बिल्कुल ना लड़ाई करते हैं, ना किसी से फालतू बात करते हैं, ना किसी को नाराज करते हैं फिर भी शो के सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट बन गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब्दू रोजिक को घरवालों ने इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया था। हालांकि, सलमान को कंटेस्टेंट्स का ऐसा करना बिल्कुल पसंद नहीं आया। सलमान ने घरवालों को डांट लगाते हुए कहा कि अब्दू शो में रहना सबसे ज्यादा डिजर्व करते हैं।

क्या अब्दू हुए शो से बाहर

बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब सलमान किसी कंटेस्टेंट के नॉमिनेट होने पर बाकी घरवालों पर नाराज हुए हो। इसके बाद सलमान ने सबक सिखाने के लिए एक ऐसा फैसला लिया कि हर कोई हैरान हो गया। कलर्स टीवी पर शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि सलमान घरवालों को कहते हैं- आप अब्दू को इस वजह से नॉमिनेट करना चाहते हैं कि वो स्ट्रॉन्ग है। इसका परिणाम देखना चाहते हो आप अब्दू घर छोड़कर जा रहे हैं। इतना सुनने के बाद सभी हैरान हो जाते हैं। वहीं निम्रत कौर रोने लग जाती है और सलमान से कहती है नो सर... प्लीज नो सर ऐसा मत कीजिए।

अब्दू के फैंस हुए नाराज

अब्दू शो से सच में बाहर होंगे या नहीं ये तो शनिवार के वीकेंड का वार में ही पता चल पाएगा। प्रोमो के सामने आने के बाद से ही अब्दू के फैंस काफी ज्यादा उदास हो गए हैं। टीवी के रियलिटी शो के लेटेस्ट सीजन को ज्यादातर लोग अब्दू की वजह से ही देखते हैं। फिलहाल देखना रोचक होगा कि इस सप्ताह घर से कौन बेघर होगा।

Tags

Next Story