OMG! मेकर्स के एक फैसले से बदल गया बिग बॉस का 15 साल का इतिहास, जानिए आखिर क्यों कराई गई कुत्ते की एंट्री

OMG! मेकर्स के एक फैसले से बदल गया बिग बॉस का 15 साल का इतिहास, जानिए आखिर क्यों कराई गई कुत्ते की एंट्री
X
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में घरवालों के बीच एक कुत्ते की एंट्री होने वाली है। कंटेस्टेंट्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, लेकिन यूजर्स को बीबी हाउस में कुत्ते को देखकर काफी ज्यादा हैरानी हो रही है। आप भी जानें आखिर ये पूरा माजरा क्या है।

Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना चुका है। वीकेंड का वार में दर्शकों की निगाहें अक्सर कंटेस्टेंट के लड़ाई-झगड़ो के अलावा भाईजान पर भी रहती है। टीआरपी के मामले में बिग बॉस अव्वल नंबर पर चल रहा है। ऐसे में शो की हर छोटी बड़ी बात पर दर्शक नजर बनाए रखते है। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। बीते 15 सीजन के इतिहास में पहली बार हुआ है। जब किसी कुत्ते की एंट्री मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में करवाई है। शायद आप भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे होंगे। आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है।

बिग बॉस में हुई माहिम की एंट्री

नए साल के आगमन की खुशी के मौके पर बिग बॉस भी घरवालों के बीच खुशियां बांटते नजर आएंगे। इस बीच बिग बॉस के घर में एक नए सदस्य की एंट्री भी होगी। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि एक पेट डॉग है, जिसका नाम माहिम (Mahim) है। बीबी हाउस में माहिम की एंट्री के बाद अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) से लेकर तमाम कंटेस्टेंट की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। नए प्रोमो में बिग बॉस माहिम सेंट बर्नाड (saint bernard) ब्रीड कुत्ते की एंट्री की घोषणा करते है। इसके बाद कंटेस्टेंट काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आते हैं। वीडियो को देखकर फैंस की उत्सुकता भी बढ़ गई है।

कुत्ते की एंट्री देख हर कोई हैरान

बिग बॉस घरवालों से सवाल करते दिख रहे हैं कि क्या आपको अपने घरवालों की याद आ रही है। कंटेस्टेंट हामी भरते हैं, लेकिन बिग बॉस ने मना करते हुए कहा, 'ये कोई फैमिली वीक नहीं होने वाला है।' इसके बाद आखिर में बिग बॉस ने सवाल किया कि क्या आप सभी अपने पेट डॉग को मिस कर रहे हैं। इतना सुनने के बाद कंटेस्टेंट खुशी के मारे झूम उठते हैं। फिर माहिम की एंट्री बीबी हाउस में होती है। टीना दत्ता से लेकर शालीन भनोट तक सभी खुश नजर आते हैं। हालांकि, अब्दू रोजिक डॉग से डरते भी दिखे। वह टेबल पर खड़े होकर माहिम को दूर भगाते नजर आए। वहीं, दूसरी और यूजर्स को बिग बॉस के घर में कुत्ते की एंट्री कराने से काफी ज्यादा हैरानी भी हो रही है। ज्यादातर लोगों ने माहिम की एंट्री पर सवाल खड़ा करते हुए बिग बॉस पर निशाना तक साध दिया है।

Tags

Next Story