Bigg Boss 16: एमसी स्टैन को नहीं माफ करना चाहते शालीन, सलमान से खानी पड़ी डांट

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में कब छोटी सी बात बड़े झगड़े में बदल जाए इसका कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता है। शुक्रवार का वार आने से पहले घरवाले कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे सलमान खान भी अपना गुस्से को काबू नहीं पाते। लेटेस्ट एपिसोड में टीना दत्ता के पैर में चोट लग जाती है। यहां तक आपको भी सब ठीक ही लग रहा होगा, लेकिन असल बवाल इसके बाद हुआ। टीना का पैर ठीक करने की कोशिश में लगे शालीन भनोट और पास में खड़े एमसी स्टैन आपस में भिड़ गए। आइए जानते हैं कि छोटी सी बहस देखते ही देखते दुश्मनी में कैसे बदल गई।
शालीन और स्टैन के बीच हुई लड़ाई
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में शालीन भनोट और एमसी स्टैन के बीच जबरदस्त लड़ाई छिड़ जाती है। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि एक दूसरे को मारने तक की नौबत आ जाती है। घरवालों ने भी दोनों के बीच बचाव करने की कोशिश की। इस दौरान ऐसा लग रहा था कि यह झड़प जल्द ही हिंसा में बदल जाएगी।
बता दें कि दोनों के बीच झगड़ा एमसी स्टैन के एक अपशब्द से शुरू हुआ। स्टैन ने शालीन को अपशब्द कहा तो जवाब में शालीन ने भी गालियों की बौछार लगा दी। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि शालीन आज यानी शुक्रवार का वीकेंड वार में सलमान के सामने एक बड़ी मांग करते नजर आएंगे। वहीं सलमान खान भी स्टैन के साथ ही शालीन की भी क्लास लगाते दिखाई देंगे।
क्या शो छोड़कर जाएंगे शालीन भनोट?
सलमान खान शालीन-स्टैन के बीच हुई झड़प पर दोनों को जमकर डांट लगाते नजर आ रहे हैं। शालीन की बात सुनकर तो सलमान का पारा हाई हो जाता है। वे अपना ब्लेजर उतार देते हैं। एमसी स्टैन को डांट लगाते हुए सलमान ने कहा, अगर तुम्हें गाली देनी है तो खुद सुनने की भी सहन शक्ति रखो। ये क्लिप तुम्हारी अम्मी को भेजूं।
रैपर ने सभी के सामने अपनी हरकत के लिए मांफी भी मांगी, लेकिन शालीन को कहते हुए सुना जा सकता है कि बिग बॉस के घर में या तो मैं रहूंगा या फिर एमसी स्टैन। इसके बाद सलमान ने कहा, क्या तुम्हें अब स्टैन को जान से मारने की परमिशन दूं। इसके तुरंत बाद शालीन अपनी सीट छोड़कर उठ जाते हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि शालीन भनोट क्या सच में बीबी हाउस को छोड़कर जाएंगे या नहीं। इसका खुलासा आज के वीकेंड का वार देखने के बाद सामने आ जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS