Bigg Boss 16: शालीन ने टीना को पहनाई अंगूठी, क्या हो गई दोनों की सगाई... यहां पढ़िये पूरा सच

Bigg Boss 16: बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है। बीबी हाउस में सुबह की शुरुआत भी हाई लेवल ड्रामा के साथ होती है। कंटेस्टेंट्स के बीच कभी लड़ाई तो कभी दोस्ती का रिश्ता नजर आता है। हाल ही में टीना और शालीन का जबरदस्त झगड़ा हुआ था, जिसे देखने के बाद लग रहा था कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। हालांकि लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ कि टीना और शालीन के फैंस तो बेहद खुश हो गए, लेकिन दर्शकों के मन में सवाल आ रहा है कि दोनों के बीच बात कहीं दोस्ती से आगे तो नहीं निकल गई है। इन तमाम सवालों का जवाब आपको इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद मिल जाएगा।
टीना-शालिन की फिर हुई दोस्ती
टीना और शालीन की दोस्ती बिग बॉस में एंट्री के बाद ही मजबूत हो गई थी। बीच में कई बार उनके झगड़े भी हुए। हाल ही में सुंबुल की वजह से दोनों के बीच काफी ज्यादा लड़ाई हुई थी। इसे देखने के बाद लग रहा था कि दोनों के बीच कभी दोस्ती नहीं होगी, लेकिन बिग बॉस के घर में गेम पलटने में ज्यादा समय नहीं लगता है। बिग बॉस ने शालीन-टीना को कन्फेशन रूम में बुलाया और पूछा कि आपके बीच क्या सुलाह हो गई है। इसके जवाब में टीना कहती है- जी बिग बॉस।
टीना ने फ्लॉन्ट की रिंग
कन्फेशन रूम में बिग बॉस कहते नजर आते हैं कि जाने अनजाने में मैने ही आप दोनों की दोस्ती करा दी है। इसके बाद टीना कहती है कि एक चीज दिखाऊं और वो अपने हाथ में पहनी अंगूठी को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती है। बिग बॉस के सामने टीना का अपनी रिंग दिखाना कोई मामूली बात नहीं है। वो भी तब जब हर कोई टीना और शालीन के बीच के प्यार की बात कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीना को ये अंगूठी शालिन ने ही पहनाई थी।
गोरी नागौरी ने टीना से किया ये सवाल
बीबी हाउस में टीना दत्ता की रिंग की सच्चाई छिपाए ना छिप पाई। गोरी नागौरी ने टीना के हाथ में शालीन की अंगूठी देखी तो पूछा कि ये रिंग किसकी है, लेकिन टीना ने बात को घूमा दिया। इसके अलावा शालीन से भी गोरी ने पूछा कि तुम्हारे ब्लैक अंगूठी कहां गई। हालांकि शालीन ने भी गोरी की बात का कोई जवाब नहीं दिया। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि दोनों कब सबके सामने अपने रिश्ते को कबूलते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS