Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने सुंबुल को बताया पजेसिव, क्या इसके पीछे घर के हालात हैं जिम्मेदार

Bigg Boss 16: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में हर वीकेंड को सलमान खान के निशाने पर एक कंटेस्टेंट जरूर आ जाता है। इस बार भी शुक्रवार के वार में शालीन भनोट होस्ट सलमान का पहला निशाना बन चुके हैं। जब शालीन की बात हो और सुंबुल का नाम सामने नहीं आए, ऐसा संभव ही नहीं है। टीना दत्ता ने भी लेटेस्ट एपिसोड में सुंबुल तौकीर को शालीन के मामलों को लेकर पजेसिव बताया था। शालीन और एमसी स्टैन का झगड़ा तो अब बिग बॉस लवर समेत हर किसी की जुबां पर आ चुका है। इसी दौरान सुंबुल ने शालीन को रोकने को लेकर जो रवैया दिखाया, बस उसी की वजह से सलमान सुंबुल को फटकार लगाने वाले हैं।
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान साफ शब्दों में सुंबुल को कहते हुए नजर आएंगे कि 'आप शालीन को लेकर ओब्सेस्ड हैं।' इसके बाद सुंबुल हाथ जोड़कर सलमान से कहती हैं कि प्लीज ऐसा मत कीजिए। मुझे यहां नहीं रहना है। सलमान भी जवाब देते हैं कि आपको रोका किसने हैं। यह तो वो कहानी है, जो जग जाहिर है, लेकिन आज इस रिपोर्ट में सुंबुल की पर्सनल जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों को साझा कर रहे हैं। इसके बाद शायद आप भी सुंबुल के व्यहवार को लेकर कुछ बातें बेहतर ढंग से समझ पाएंगे।
सुंबुल तौकीर के जीवन का संघर्ष
सुंबुल तौकीर टीवी सीरियल 'ईमली' के बाद बतौर चाइल्ड कलाकर सुर्खियों में आई थी। बेहद कम लोग जानते हैं कि सुंबुल ने अपने नीजी जीवन में कई संघर्षों का सामना भी किया है। सुंबुल ने बिग बॉस हाउस में भी एक बार जिक्र किया था कि उनके पिता ने कैसे दोनों बच्चों को मां का प्यार देते हुए पालन पोषण किया है। सुंबुल की मानें तो वह सुबह सभी के लिए ब्रेकफास्ट भी तैयार करती थी। शायद उनका एक दूसरे की केयर करने वाला व्यवहार ही तो बीबी हाउस में उनके सफर को मुश्किल नहीं बना रहा है। खैर तमाम पहलुओं को देखने के बाद वापस बिग बॉस की बात करें तो सुंबुल को हर एपिसोड में शालीन के लिए कभी चाय तो कभी खाना ले जाते हुए आपने भी देखा होगा। मगर शालीन टीना के सामने भी बता चुके हैं कि उनके दिल में सुंबुल को लेकर कोई फिलिंग्स नहीं है।
शालीन और सुंबुल का क्या है रिश्ता
बावजूद इसके लोगों को तो दिख रहा है कि सुंबुल और शालीन के बीच कोई रिश्ता जरूर हैं। शायद शेखर सुमन की वो शायरी दोनों के रिश्ते को बेहतर ढंग से परिभाषित कर पाए कि 'छिपे-छिपे से रहते हैं, यू सरेआम नहीं होते, कुछ रिश्ते एहसासों के होते हैं, उनके नाम नहीं होते।' फिलहाल अपकमिंग एपिसोड में शालीन और सुंबुल के रिश्ते पर सलमान खान भी बात करने वाले हैं। देखना दिलचस्प होगा कि सलमान दोनों को लेकर क्या कहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS