Bigg Boss 16: शेखर सुमन ने इस अंदाज में बयां किया कंटेस्टेंट्स के बीच का रिश्ता, हंसते रह गए सभी घरवाले

Bigg Boss 16: शेखर सुमन ने इस अंदाज में बयां किया कंटेस्टेंट्स के बीच का रिश्ता, हंसते रह गए सभी घरवाले
X
बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है। इसकी झलक लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल रहा है। शेखर सुमन इस अंदाज में कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करने वाले हैं...

Bigg Boss 16: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के अपकमिंग एपिसोड में शेखर सुमन (Shekhar Suman) धमाल मचाने वाले हैं। लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि घरवालों से बातचीत करते हुए शेखर कंटेस्टेंट के बीच के रिश्ते को बेहद फनी अंदाज में बयां करते हैं। प्रियंका और निम्रत से शुरू होकर सभी की कही बातों को शायरी के अंदाज में कहते हैं। रिपोर्ट में पढ़े कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड...

सोशल मीडिया पर सामने आया प्रोमो

कलर्स टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है। इसमे शेखर सुमन अपने रविवार स्पेशल शो को होस्ट कर रहे होते हैं। इस दौरान वो कंटेस्टेंट्स से कहते हैं कि मुझे काफी मेहनत करने के बाद आप सभी के बीच के रिश्तों के बारे में समझ में आता है, लेकिन जब में बीबी हाउस के घरवालों के एक-दूसरे के रिश्ते के बारे में समझ जाता हूं तो आप अपने रिश्ते ही बदल लेते हैं। वहीं प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) से लेकर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) भी शेखर सुमन की शायरी पर जमकर ठाहके लगाते नजर आते हैं।

शेखर सुमन ने घरवालों के रिश्ते को किया बयां

शेखर सुमन के शायराना अंदाज को देख फैंस की उत्सुकता अपकमिंग एपिसोड को लेकर बेहद ज्यादा बढ़ गई है। प्रोमो वीडियो को देखकर कहा जा सकता हैं कि अपकमिंग एपिसोड में बेहद अलग अंदाज में घरवालों की क्लास लगाने वाले हैं। शेखर सुमन, अब्दू रोजिक को लेकर भी मजाकिया ढ़ग से कहते हैं कि उन पर सभी लड़किया फिदा हैं। बता दें कि शनिवार के एपिसोड में श्रीजिता डे (Sreejita De) घर से बाहर हो चुकी है।


Tags

Next Story