BB 16: बिग बॉस के सामने फूट-फूटकर रोए कंटेस्टेंट, प्रियंका से लेकर शिव ठाकरे को सता रहा ये दुख

Bigg Boss 16: टीवी का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस अक्सर फैंस के बीच अलग-अलग वजह से चर्चा में रहता है। सलमान खान के पॉपुलर शो को फैंस बेहद पसंद करते हैं। बीबी हाउस का माहौल ही ऐसा है कि अच्छे-अच्छे सदस्यों की दोस्ती दुश्मनी में बदलते समय नहीं लगता। इस बार अपकमिंग एपिसोड में घरवाले अपने दिल की बात बिग बॉस को बताने वाले हैं। इसका प्रोमो भी मेकर्स ने जारी कर दिया है। इसमें देखा जा सकता है कि प्रियंका चौधरी को घर से बाहर की चिंता सता रही होती है। तो वहीं, शिव ठाकरे से लेकर तमाम कंटेस्टेंट अपने मन में छिपी हुई बातों को साझा करते नजर आएंगे।
घरवालों ने बताई अपनी कमजोरी
बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो कलर्स टीवी के अधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि घरवालें बिग बॉस के सामने फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं। दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों से कहा, चलो कुछ दिल की बाते करते हैं। इतना सुनने के बाद कंटेस्टेंट कनफेशन रूम में जाकर कहती है कि 'मैं एक आम लड़की हूं। मुझे शादी करनी है, अपना घर भी बसाना है, लेकिन अंकित के मामले में मैं काफी ज्यादा इमोशनल नजर आती हूं और इन सभी चीजों के चलते मैं गलत नजर आ रही हूं। लोग मुझे कहेंगे कि ये लड़की ज्यादा चिक-चिक करती है।' प्रियंका को यह चिंता भी सता रही है कि उन्हें घर से बाहर निकलने के बाद काम मिलेगा या नहीं।
दिल की बात शेयर कर भावुक हुए शिव ठाकरे
दिल की बात करने में घर के सभी सदस्य आगे नजर आए। प्रोमो को देखने के बाद समझा जा सकता है कि सभी ने अपने दिल में कुछ बाते छिपा कर रखी है, जो उन्हें अंदर से दुखी कर रही है। शिव ठाकरे ने भी बिग बॉस के जामने अपने दिल का हाल बयां किया। शिव ने कहा, 'लोगों को ऐसा लगता है कि ये शिव दिमाग से खेलता है। लेकिन मुझे और मेरे घरवालों को पता है कि मैं हमेशा अपने दिल की बात सुनता हूं। मगर मैं इन लोगों के सामने भावुक भी नहीं हो सकता। मैं सभी के सामने रोता भी हूं तो काफी वीक नजर आऊंगा।' इतना कहने के बाद शिव काफी इमोशनल हो जाते हैं।
Promo 💫
— 𝐋𝐈𝐓𝐓𝐒𝐒𝐒 'Sado na rees karo' (@bb16_lf_updates) December 3, 2022
Emotional breakdown of HMs#BiggBoss16 #BB16pic.twitter.com/InXPIS4zWi
बिग बॉस के सामने रोई अर्चना गौतम
प्रोमो के आखिर में अर्चना गौतम नजर आती हैं। हमेशा सभी से पंगे लेने वाली अर्चना बिग बॉस के सामने रोते हुए कहती हैं कि 'घर के बाहर मैंने कभी भी किसी का दिल नहीं दुखाया। इतना ही नहीं कभी किसी के लिए गलत भी नहीं बोला। मैं बीबी हाउस में आने के बाद क्या बन गई हूं। इसके बारे में खुद भी मैं नहीं समझ पाती हूं।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS