गौतम विग के कंधो पर नया कैप्टन चुनने की जिम्मेदारी, BB हाउस में मचेगा घमासान

Bigg Boss 16: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस दिन पर दिन कंटेस्टेंट्स के राज खोलने और असली चेहरे दिखाते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। बिग बॉस ने लेटेस्ट एपिसोड में घर के पुराने कैप्टन गौतम को फायर कर दिया है। इसके बाद अब बीबी हाउस का नया कैप्टन चुनने की जिम्मेदारी भी एक्स कैप्टन यानी गौतम विग (Gautam Vig) को ही दी गई है। ऐसा तो हो ही नहीं सकता जब घरवालें किसी टास्क को बिना लड़ाई-झगड़े के पूरा कर ले। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
बिग बॉस के घर में बनेगा नया कैप्टन
कलर्स टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि घरवालें गौतम को खुद को कैप्टन बनाने के लिए मना रहे हैं। इस बीच गौतम कैप्टन बनने की रेश से टीना को बाहर कर देते हैं। शालीन को गौतम का फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है। इसके बाद वह घर के पुराने कैप्टन को खरी-खोटी सुनाते हैं। देखते ही देखते दोनों की बातचीत लड़ाई में बदल जाती है। प्रोमो में साफ नजर आ रहा है कि टीना ने गौतम को कहा कि वो उन्हें केवल एक मौका देकर देखें, लेकिन गौतम ने सबसे पहले टीना को ही कैप्टन की रेश से बाहर निकाला।
शालीन और गौतम के बीच छिड़ी जंग
बिग बॉस 16 का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। कैप्टन का चुनाव करने के दौरान शालीन और गौतम की लड़ाई काफी बड़ा रूप ले लेती है। शालीन ने गौतम को काफी गालियां भी दी। हालांकि, सबसे दिलचस्प तो यह देखना होगा कि गौतम अपनी लव लेडी सौंदर्या के कंधो पर कैप्टनशिप की जिम्मेदारी देंगे या नहीं। यदि सौंदर्या नहीं तो फिर कौन होगा घर का नया कैप्टन। सोशल मीडिया पर प्रोमो के सामने आने के बाद फैंस का कहना है कि अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को कैप्टन बना देना चाहिए। फिलहाल फैसला लेने का अधिकार गौतम के पास है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS