Bigg Boss 16: हरियाणा की शकीरा 'गोरी नागौरी' पर भड़के साजिद खान, लगाए ये गंभीर आरोप

Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस के हाउस में जाने के बाद से ही साजिद खान (Sajid Khan) को लेकर शो से बाहर करने की मांग जोरों पर है। शुरुआती एपिसोड में साजिद लोगों को एंटरटेन बेहद शांत रह कर करते थे, लेकिन बीबी हाउस में कंटेस्टेंट के तेवर बेहद जल्द बदल जाते हैं। इसी तरह धीरे-धीरे साजिद का गुस्सा भी फूटना शुरू हो चुका हैं। इस बार हरियाणा की शकीरा कही जाने वाली गोरी नागौरी को साजिद खान ने गुस्सें में बहुत कुछ कह दिया है।
गोरी की हरकत पर भड़के साजिद
साजिद खान इन दिनों गुस्सें के मोड में नजर आ रहे हैं। टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में आप साजिद का एग्रेसिव रूप देखने वाले हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि गोरी नागौरी (Gori Nagori) बिना अनुमति लिए साजिद के रूम से चोरी-छिपे राशन का समान ले जाकर बाकी घरवालों को दे देती हैं। इस बात का पता चलते ही साजिद खान गुस्सें में आ जाते हैं। वहीं गोरी को उनकी इस हरकत के लिए खरी-खोटी भी सुनाने लगते हैं।
साजिद ने कहा कुछ ऐसा
दरअसल, साजिद ने गोरी से कहा- 'तीन दिन से देख रहा हूं, हमारे रूम से राशन चोरी करके दे रही हैं, बेहद स्लोली चीजें छिपाकर लेकर जा रही है। क्या हम लोगों को पागल समझा हुआ है। अगर छाती ठोकर दिया है तो चोरी से लेकर क्यों जा रही है। दरवाजा खोलकर सभी के सामने लेकर जा। मेरे साथ जुबान चलाने की कोशिश मत करना। हम अंधे थोड़ी है।' शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) ने भी साजिद खान की इस बात को सपोर्ट किया।
शिव ने किया साजिद को सपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिव ने गोरी को कहा, बेसन का पैकेट दे दिया, ओट्स अलग से रखे हैं और अंडे अलग से रखे हुए हैं, यह सब गोरी चोरी करके ले गई है। इसके जवाब में गोरी कहती है कि 'मैं नहीं पूछूंगी मेरा भी रूम है। अगली बार बदल देना।' बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) ने 'वीकेंड का वार' एपिसोड में साजिद को शो में कुछ नहीं करने पर जमकर फटकार लगाई थी। शायद इसी वजह से साजिद एक्टिव हो गए हैं और घर के लड़ाई-झगड़ों में खुलकर अपनी बात रखने लगे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS