BB 16: सलमान खान के निशाने पर आया टीना-शालीन का रिश्ता, नेशनल टीवी पर ऐसे लगाई दोनों को फटकार

Salman Khan Angry on Tina Datta: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा इस बार टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) पर फूटने वाला है। सोशल मीडिया पर नया प्रोमो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि अपकमिंग एपिसोड में बीबी हाउस के अंदर जमकर हंगामा होने वाला है। सुपरस्टार सलमान नेशनल टीवी पर टीना-शालीन को डांट लगाते नजर आएंगे। बता दें कि टीना और शालीन ने अपने रिश्ते को लेकर घरवालों और दर्शकों को पूरे सप्ताह बूरी तरह से कंफ्यूज किया था। एमसी स्टेन (MC Stan) के लिए आयोजित किए गए कंसर्ट के दौरान दोनों ने रोमांटिक डांस किया था। इसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि उनके बीच असल में क्या रिश्ता है।
टीना दत्ता पर फूटा सलमान का गुस्सा
सलमान खान का रियलिटी शो फिनाले के पास पहुंचने वाला है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट ट्रॉफी अपने नाम करने का सपना भी देखने लगे हैं। इस बीच वीकेंड का वार का एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि भाईजान का गुस्सा सबसे पहले टीना-शालीन पर फूटने वाला है। सलमान ने टीना से सवाल पूछा कि 'तुम क्यों और किसके साथ खेल रही हो।' इसके जवाब में टीना ने कहा, 'सर मैं एक्ट नहीं करती हूं।' मगर सलमान को गुस्सा आ जाता है और वह टीना से कहते हैं कि 'जब तुम कमजोर पड़ती हो तो शालीन के पास चली जाती हो और बाद में मजबूत होने पर फिर से शालीन से दूर होती नजर आती हो।'
शालीन को भारी पड़ा सलमान को टोकना
पार्टी वाली रात को याद करते हुए सलमान ने टीना-शालीन के डांस की एक्टिंग करते हुए दोनों को फटकार लगाई। साथ ही कहा कि अभी तुम्हारी लड़ाई हुई और पार्टी में गाना चला तो दोनों फिर से एक दूसरे से चिपक गए। सलमान ने टीना से सवाल भी पूछा कि क्या वहां कोई और नहीं था, जिसके साथ आप चिपककर डांस कर सके। एक्टर ने टीना और शालीन के रिश्ते को फेक तक बता डाला। शालीन ने बीच में सलमान को रोकते हुए कहा, सर आप टीना के साथ ज्यादा हार्ड मत होईए। इस पर सलमान भड़क जाते है तो शालीन माफी मांगने लगते हैं। अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन पर भी सुपरस्टार सलमान खान का गुस्सा फूटता नजर आएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS