BB 16: बिग बॉस की आंखों पीछे चल रही थी बच्चें की प्लानिंग! शालीन-टीना का वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

BB 16: बिग बॉस की आंखों पीछे चल रही थी बच्चें की प्लानिंग! शालीन-टीना का वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
X
बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में एक चौंकाने वाला खुलासा होने वाला है। प्रोमो में टीना और शालीन बातचीत करते नजर आ रहे हैं। दोनों की बातें ध्यान से सुनने के बाद कोई भी हैरान हो सकता है।

Bigg Boss 16: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट की अतरंगी हरकतों की वजह से चर्चा में बना रहता है। वीकेंड के वार पर सलमान खान (Salman Khan) घरवालों को उनकी गलतियों के बारे में बताते भी है। इस बार भी सुपरस्टार सलमान का गुस्सा बीबी हाउस के कुछ कंटेस्टेंट पर फूटता दिखा। मगर टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के रिश्ते को लेकर हर कोई बूरी तरह से कंफ्यूज है। सलमान ने भी दोनों के रिश्ते को फेक करार दिया। अब बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड (Big Boss Upcoming Episode) का प्रोमो सामने आया है। इसमें टीना-शालीन को लेकर एक चौंकाने वाली बात का खुलासा हुआ है।

बिग बॉस का प्रोमो हुआ वायरल

कलर्स टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया प्रोमो सामने आने के बाद ही वायरल होने लगा है। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि टीना और शालीन गार्डन एरिया में बैठकर एक दूसरे से बात करते दिख रहे हैं। शालीन की परेशानी उनके चेहरे पर साफ दिख रही है, क्योंकि टीना उनसे बात नहीं कर रही है। शालीन, टीना से सवाल करते है कि 'क्या आप मेरे लिए कोई फीलिंग्स रखती है।' इसका जवाब सुनकर शालीन खुद हैरान हो जाते हैं।

रविवार के आने वाले एपिसोड में टीना दत्ता, शालीन के सामने अपनी फीलिंग्स को लेकर बड़ा खुलासा करने वाली है। टीना कहती है कि शालीन के लिए उनके दिल में फीलिंग्स है। मगर वो शालीन ही थे, जो उनके साथ गेम खेल रहे थे। वीडियो में टीना को कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके चरित्र की धज्जियां उड़ चुकी है। शालीन तुम्हारे कैरैक्टर की धज्जियां नहीं उड़ी है। जवाब में शालीन कहते है कि तुमने ही पहले प्यार की फीलिंग्स के बारे में बताया और तुम अब पीछे हट रही हो। बातचीत के बीच शालीन के मुंह से निकल जाता है कि हम बेबीज की बात कर रहे थे। इस बात पर टीना के गुस्से का ठिकाना नहीं रहता है और वह कह देती है कि मेरी छवी पहले ही खराब हो चुकी है। शालीन तुम फिर से मत करों।

Tags

Next Story