बिग बॉस के घर में आमने-सामने आईं प्रियंका-टीना, टीवी बहुओं के बीच किचन को लेकर हुई लड़ाई

बिग बॉस के घर में आमने-सामने आईं प्रियंका-टीना, टीवी बहुओं के बीच किचन को लेकर हुई लड़ाई
X
बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में टीवी की दो बहू प्रियंका चौधरी और टीना दत्ता के बीच जुबानी जंग होने वाली है। सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो सामने आ चुका है।

Bigg Boss 16 Upcoming Episode Update: बिग बॉस के घर से अर्चना गौतम (Archana Gautam) बाहर हो चुकी हैं। इसके बाद कुछ कंटेस्टेंट उदास तो बाकी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बीबी हाउस की खासियत यह है कि यहां रिश्ते और समय बदलने में बिल्कुल भी देर नहीं लगती है। गुस्से पर काबू न करने का अंजाम तो अर्चना गौतम के घर से बाहर होने के चलते देख लिया है, लेकिन रियलिटी शो में झगड़े तो इसके बाद भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। इस बार टीवी की दो पॉपुलर बहू एक दूसरे से झगड़ती नजर आने वाली है।

टीना संग हुआ प्रियंका का झगड़ा

कलर्स टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रियंका और टीना के बीच किचन में झगड़ा हो जाता है। गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में बीते कई एपिसोड से ज्यादातर झगड़े किचन से शुरू होकर काफी दूर तक चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ टीना और प्रियंका के बीच हुई जुबानी बहस में देखने को मिला है। शुक्रवार के वार में सलमान खान (Salman Khan) कंटेस्टेंट्स को पूर सप्ताह में किए कामों के लिए जमकर डांट भी लगाते नजर आने वाले हैं।

प्रियंका के साथ टीना का हुआ पंगा

दरअसल, सौंदर्या किचन में खाना बना रही होती है। इस दौरान वह टीना से किचन को लेकर बहस भी करती नजर आती है। टीना का कहना है कि सौंदर्या खुद को परफेक्ट समझती है। वहीं, सौंदर्या का मानना है कि टीना किचन में बॉसी हो जाती है। इन सब के बीच किचन की जंग में प्रियंका चौधरी की एंट्री भी हो जाती है। प्रियंका से लड़ते हुए टीना कबूल लेती हैं कि वह बॉसी हो जाती हैं। हालांकि, अपकमिंग एपिसोड में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि सौंदर्या, टीना और प्रियंका की लड़ाई कहां तक जाती है।

Tags

Next Story