कैप्टन बनने के लिए Gautam Vig ने दाव पर लगाया घरवालों का खाना, साजिद खान बोले- अब तू देख...

कैप्टन बनने के लिए Gautam Vig ने दाव पर लगाया घरवालों का खाना, साजिद खान बोले- अब तू देख...
X
सलमान खान ने गौतम विग को कैप्टन बनने का शानदार मौका दिया। लेकिन बदले में उन्हें कुछ ऐसा करना पड़ा, जिसकी वजह से पूरा घर गौतम के खिलाफ हो गया। रिपोर्ट में पढ़ें आखिर क्यो छिड़ा बीबी हाउस में संग्राम...

Bigg Boss 16 Upcoming Episode Update: बिग बॉस के हाउस में रोजाना कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है, जिसकी वजह से रियलिटी शो सुर्खियों का हिस्सा बन जाता है। इस सप्ताह कैप्टेंसी के टास्क का कोई परिणाम नहीं निकल सका। इसके फलस्वरुप पूरे सप्ताह घर का कोई कैप्टन नहीं है। गौतम विग (Gautam Vig) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) के रिश्ते को लेकर सलमान ने भी तंज कसा। हालांकि, इस बार गौतम ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके चलते पूरा घर उनके खिलाफ हो गया है।

गौतम को मिला कैप्टन बनने का मौका

वीकेंड का वार के अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan), गौतम विग को घर का कैप्टन बनाने का मौका देंगे। इसमें बड़ा ट्विस्ट होगा कि कैप्टेंसी के लिए गौतम को बीबी हाउस के पूरे राशन का बलिदान देना होगा। सलमान ने गौतम को कैप्टन बनने का मौका देते हुए कहा- 'तुम कैप्टन बन सकते हो, लेकिन दाम के रूप में आपको सारे घर के राशन देना होगा।' कैप्टन बनने के लिए गौतम पूरे घर के राशन का बलिदान देने के लिए तैयार हो जाते हैं। वो सलमान से कहते हैं- सर मुझे मंजूर है। गौतम के इस फैसले के बाद बीबी हाउस के सभी सदस्य उनपर भड़क जाते हैं।

यहां पढ़ें: अब्दू रोजिक होंगे बीबी हाउस से बेघर, सलमान खान ने गुस्से में लिया फैसला

साजिद खान का फूटा गुस्सा

अर्चाना गौतम (Archana Gautam) चिल्लाते हुए कहती है कि ये कौन होता है हमारा राशन दाव पर लगाने वाला। इसके अलावा हमेशा शांत स्वभाव के नजर आने वाले साजिद खान (Sajid Khan) का गुस्सा भी फूट जाता है। प्रोमो में सुना जा सकता है कि साजिद कह रहे हैं कि इसे नोमिनेशन से बचना है और कुछ नहीं है। अब इसे मेरा गुस्सा देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं साजिद गुस्से में गौतम को मारने के लिए आगे जाते हैं, लेकिन शिव ठाकरे ने उन्हें रोक लिया।

बीबी हाउस में छिड़ा संग्राम

गौतम के इस फैसले के बाद बिग बॉस के घर में मानों महाभारत का युद्ध छिड़ गया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होग कि कंटेस्टेंट्स राशन के बिना पूरा सप्ताह कैसे सरवाइव करेंगे और गौतम की कैप्टेंसी में कितने बखेड़े खड़े करेंगे। शनिवार के वीकेंड का वार में घर से एक सदस्य बाहर भी होने वाला है। बता दें कि पिछले सप्ताह मान्या शर्मा घर से बेघर हुई थी।

Tags

Next Story