बिग बॉस में शुरू हुई टीना-शालीन के इश्क की दास्तां, पहली बार खुलेआम हुआ दोनों का रिश्ता

बिग बॉस में शुरू हुई टीना-शालीन के इश्क की दास्तां, पहली बार खुलेआम हुआ दोनों का रिश्ता
X
टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में दो कंटेस्टेंट की दोस्ती के चर्चे हमेशा ही चलते रहते हैं। आप समझ गए होंगे कि हम यहां टीना दत्ता और शालिन भनोट की बात कर रहे हैं। अब दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ा खुलासा कैमरों के सामने किया है।

Bigg Boss 16: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट के बीच अक्सर दोस्ती और दुश्मनी के रिश्ते देखने को मिलते हैं। बीबी हाउस के दो कंटेस्टेंट टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालिन भनोट (Shalin Bhanot) भी शो की शुरुआत से ही अच्छे दोस्त के रूप में नजर आए हैं। हालांकि, दोनों के बीच कभी-कभी मतभेद और आपसी झगड़े भी देखने को मिलते हैं। लेकिन दोनों के बीच की समझादारी हर बार उन्हें जोड़ देती है। टीना-शालीन के फैंस के मन में लंबे समय से सवाल था कि दोनों का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है। इसका जवाब अब टीना दत्ता ने खुद ही दे दिया है।

परवान चढ़ा टीना-शालीन का प्यार

बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि सनी और बंटी यानी गोल्डन बॉय की बीबी हाउस में वाइल्ड कार्ट एंट्री होती है। बता दें कि दोनों ही अर्चना के करीबी और एमसी स्टेन के अच्छे दोस्त भी लगते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शालीन टीना से सवाल पूछते हैं कि 'क्या तुम मुझे पसंद करती हो।' इसके जवाब में टीना कहती है कि 'अपने आप से पूछो।' इसके बाद दोनों एक दूसरे के गले लगकर 'आई लव यूं' बोलते हैं।

वायरल हुआ बिग बॉस का प्रोमो

सोशल मीडिया पर बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है। दोनों के फैंस की खुशी का तो कोई ठीकाना ही नहीं है। कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में भी लिखा गया है कि 'एक नए इश्क की दास्तां शुरू होने जा रही है।' बता दें कि टीना दत्ता ने शो में एंट्री के समय ही कहा था कि वो सिंगल है पर मिंगल होकर जाना चाहती है। अब बिग बॉस का शो फिनाले से कुछ हफ्तों की दूरी पर है। इस बीच टीना दत्ता और शालीन भनोट ने अपने प्यार को स्वीकार कर लिया है। अपकमिंग एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों का प्यार कितने दिन तक टीक पाएगा।

Tags

Next Story