Bigg Boss 16: अर्चना का खुलासा- बिग बॉस के बाथरूम में होता है यह काम, मचा हड़कंप

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार तो कभी तकरार देखने को मिलती है। वीकेंड का वार एपिसोड में हमेशा की तरह इस बार भी कुछ ऐसा हुआ कि सभी की निगाहें एक घटना पर टिक गई। दरअसल, यह मामला टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से जुड़ा है। बीबी हाउस में दोनों के बीच की नोंक-झोंक दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस बार तो दोनों की हरकत पर अर्चना का गुस्सा भी फूट गया।
टीना और शालीन बाथरूम में हुए लॉक
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में टीना दत्ता और शालीन भनोट को एक साथ बाथरूम में जाते हुए देखा गया। दोनों को एक साथ बाथरूम में एंट्री लेते हुए देखने पर अर्चना गौतम उनका मजाक उड़ाने लगी। अर्चना ने सौंदर्या को कहा- 'अब नहीं दिख रहा बिग बॉस को दोनों एक साथ बॉथरूम में गए हैं।' इतना ही नहीं अर्चना का गुस्सा दोनों पर इस कदर फूटा की उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'मिलकर पूरे शो को बदनाम कर रहे हैं। लोग देखकर बोलेंगे बिग बॉस के घर में तो बाथरूम में चल रहा है।'
अर्चना का फूटा गुस्सा
अर्चना ने गौतम से बात करते हुए कहा कि अब मैं इन दोनों से पूछ लूं कि तुम्हारा चल रहा है तो बोलेंगे हम तो दोस्त हैं। फ्रेंड्स ऐसे एक साथ बाथरूम में जाते हैं क्या वो भी लड़का और लड़की। यही नहीं, अर्चना ने सौंदर्या के साथ एक्टिंग करके दिखाया कि बाथरूम के भीतर क्या कुछ हो रहा होगा। उसने सौंदर्या को किस करने की एक्टिंग की, इससे पहले कि वो आगे कुछ करती, दोनों हंसते हुए पीछे हट गईं। इसके बाद भी अर्चना बाथरूम के सीन पर मजाक उड़ाती रही।
आज सलमान फिर से लगा सकते हैं क्लास
अर्चना की इस एक्टिंग को देखकर सोशल मीडिया के यूजर्स बिग बॉस के हाउस पर सवाल उठा रहे हैं। आज भी सलमान खान वीकेंड का वार में दिखाई देंगे। वे कल की तरह आज भी अर्चना पर भड़क सकते हैं। साथ ही, टीना दत्ता और शालीन भट्ट भी निशाने पर आ सकते हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब बिग बॉस में लड़का-लड़की एक साथ बाथरूम में गए हैं। इससे पहले गौतम और सौंदर्या भी एक साथ बाथरूम में लॉक हुए थे। हालांकि, दोनों को सलमान खान ने भी जमकर डांट लगाई थी। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि शनिवार का वीकेंड एपिसोड में क्या सलमान टीना-शालीन को डांट लगाएंगे या नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS