BB 16 Winner: बिग बॉस हाउस का यह कंटेस्टेंट बनेगा विनर, प्रियंका और शिव को लगेगा सबसे बड़ा झटका

BB 16 Winner: बिग बॉस हाउस का यह कंटेस्टेंट बनेगा विनर, प्रियंका और शिव को लगेगा सबसे बड़ा झटका
X
सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। लोगों ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के विनर बनने का अनुमान लगाना भी शुरू कर दिया है। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे प्रियंका और शिव के फैंस को जरूर झटका मिल सकता है। पढ़िये विनर की दौड़ में कौन सा कंटेस्टेंट सबसे आगे है...

Bigg Boss 16 Winner Name: सलमान खान (Salman Khan) का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। शो के फैंस ने विनर के नाम का अनुमान लगाना भी शुरू कर दिया है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि बीबी हाउस के दो कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और शिव ठाकरे में से ही कोई ट्रॉफी अपने नाम करने वाला है। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें एक ऐसे सदस्य के विनर बनने का जिक्र हुआ है, जिसके बारे में शायद किसी ने सोचा नहीं होगा कि यह फिनाले तक भी पहुंच पाएगा। आइए आपको फरवरी में होने वाले फिनाले से पहले ही बता देते हैं कि बिग बॉस 16 का विजेता (Bigg Boss 16 Winner) कौन होगा।

बिग बॉस का विजेता बनेगा ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस की लेटेस्ट जानकारी देने वाली मिस्टर खबरी की रिपोर्ट में सलमान खान के रियलिटी शो के होने वाले विजेता के नाम का खुलासा किया गया है। इसके मुताबिक, प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे बिग बॉस के लेटेस्ट सीजन के विजेता नहीं बनने वाले हैं। आपको भी जानकर हैरानी हो सकती है कि निम्रत कौर आहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली हैं। बिग बॉस हाउस की उन कंटेस्टेंट में निम्रत शामिल है, जो खामोशी के साथ धीरे-धीरे ट्रॉफी की ओर बढ़ते जा रहे हैं। बिग बॉस खबरी की ओर से निम्रत के विजेता बनने का दावा किया जा रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि प्रियंका और शिव आपस में लड़ते रहे और फायदा कोई और ही उठा गया।

निम्रत का बिग बॉस 16 का सफर

निम्रत कौर का नाम विजेता के रूप में देखा जा रहा है, तो एक नजर उनके गेम पर भी डाल लेते हैं। बिग बॉस के पहले ही सप्ताह में निम्रत कैप्टन बन गई थीं। पहले हफ्ते में उन्होंने काफी अच्छा गेम खेला था। हालांकि, साजिद खान (Sajid Khan) की मंडली का हिस्सा बनने के बाद उनका गेम कमजोर पड़ता गया। मंडली के सदस्यों का खुद मानना है कि निम्रत, शिव के साहरे से गेम में आगे बढ़ती जा रही है। लेकिन, ऐसा भी हो सकता है कि शिव का प्रयोग कर आगे बढ़ना निम्रत का कोई गेम प्लान हो।

12 फरवरी को होगा बिग बॉस का फिनाले

प्रियंका चौधरी को अक्सर कहते हुए सुना गया कि निम्रत गेम में कभी भी अकेली नहीं खेली है, लेकिन निम्रत एपिसोड दर एपिसोड लगातार बिग बॉस के शो में आगे बढ़ती गई। फिलहाल भी निम्रत मंडली का हिस्सा है। वह शिव, एमसी स्टेन के साथ मिलकर खेल खेलती नजर आ रही है। खैर, बिग बॉस 16 का विनर कौन होगा, इसका बात की सही जानकारी तो 12 फरवरी को ही पता चल पाएगी।

Tags

Next Story