Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' का प्रोमो देखकर भड़के लोग, बोले- सबसे बड़ा फ्लॉप होगा ये सीजन

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का प्रोमो देखकर भड़के लोग, बोले- सबसे बड़ा फ्लॉप होगा ये सीजन
X
सलमान खान (Salman Khan) 'बिग बॉस 17' के दरवाजे खोलने के लिए तैयार है। लेकिन, दर्शक अब तक कंटेस्टेंट्स (Contestants) के नामों का खुलासा न करने से नाराज है और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Bigg Boss 17 : सलमान खान (Salman Khan) 'बिग बॉस 17' के दरवाजे खोलने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि इस सीजन में 17 हस्तियां आएंगी, जो 105 दिनों के लिए बिग बॉस के घर में बंद रहेंगी। शो मेकर्स पहले ही इस बात का संकेत दे रहे है कि कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 17 Contestants) को तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा। जिसमें 'दिल, 'दिमाग' और 'दम' है। लेकिन, दर्शक अब तक कंटेस्टेंट्स (Contestants) के नामों का खुलासा न करने से नाराज है और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल, 'बिग बॉस 17' कलर्स टीवी पर 15 अक्टूबर से दिखाया जाएगा। शो के तीन दिन बचे है। लेकिन, पिछले कई दिनों से एक जैसा ही प्रेम जारी किया जा रहा है। वहीं सलमान खान के अलावा प्रोमो में कोई नहीं दिख रहा है। शो के होस्ट सलमान खान केवल एक ही बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। दिल, दिमाग ही दिमाग और दम। जो यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। गुरुवार को भी कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक नया प्रोमो जारी किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है-सिर्फ तीन दिन में शुरू होगा दिल, दिमाग और दम का हंगामा। देखें बिग बॉस 17.. 15 अक्टूबर से।

ये प्रतिक्रिया दे रहे दर्शक

एक यूजर ने लिखा- 3 दिनों से शुरू हो रहा है...अभी तक कोई प्रतियोगी प्रोमो नहीं है। हां, कोई ज्यादा प्रचार नहीं है, कोई घर का खुलासा नहीं हुआ है, अभी तक प्रतियोगियों की कोई पुष्टि सूची नहीं है!? । दूसरे ने लिखा- किसी भी नए प्रोमो प्रतियोगी के पास भी एक प्रोमो होता है, प्रतियोगी कोई प्रोमो क्यों नहीं करता है, यह साल का सबसे बड़ा रियलिटी शो है, लेकिन केवल 3 दिन बचे हैं और प्रचार नहीं है, कोई प्रतियोगी प्रोमो नहीं है। तीसरे ने लिखा- कलर्स टीवी खुद शो को हाइप नहीं कर रहा है। सबसे बड़ा फ्लॉप होगा ये सीजन। अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट्स प्रोमो नहीं है। वहीं एक अन्य ने लिखा- महा बोरिंग प्रोमो।



ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड ने रैंप पर सबके सामने की ऐसी हरकत

Tags

Next Story