Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के 'बच्ची' कहने पर भड़कीं मन्नारा चोपड़ा, गाली देकर बोली...

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इन दिनों किचन टाइमिंग्स को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है। यहां अंकिता लोखंडे को मन्नारा चोपड़ा को बच्ची कहना भारी पड़ गया। बच्ची कहने पर मन्नारा इतनी भड़क गई कि उन्होंने अंकिता को गाली तक दे दी। गुरुवार को मन्नार चोपड़ा एक्स पर #MannaraChopra ट्रेंड कर रही हैं।
दरअसल, अंकिता किचन के स्लैब की सफाई लेकर सलाह देती हैं। इस पर वह टीम के सदस्यों से कहती हैं कि पहली टीम को स्लैब क्लिन करने का टाइम नहीं होता है। दूसरी टीम भी खाना बनाकर निकल जाती है, लेकिन उसके पास भी इसे साफ करने का टाइम नहीं होता है। इसलिए तीसरे नंबर की टीम फंस जाती है। ऐसे में सब अपनी जिम्मेदारी को समझें और स्लैब का साफ करें। हालांकि, अंकिता ये भी स्पष्ट करती हैं कि यह केवल उनकी सलाह है कि वह किसी पर भी कोई जिम्मेदारी नहीं डाल रही है। अंकिता टीम के मेंबर्स से कहती हैं कि मैं ये आप दोनों को समझा रही हूं। मन्नारा अभी बच्ची है। इसी बात पर मन्नारा को गुस्सा आ जाता है। मन्नारा कहती हैं कि मैं बच्ची नहीं हूं। अंकिता कहती हैं कि मेरी मां मेरा वो मतलब नहीं था आप छोटे हो। इसलिए बच्ची बोला। मगर मन्नारा नहीं समझती और वह गुस्से में अंकिता को बुरा-भला बोलने लगती है। वहीं जब अंकिता उन्हें समझाने के लिए रूम में जाती है तो मन्नारा उनसे बात करने से मना कर देती है।
Mannara aur Ankita ke beech badh rahi hai tension. Lekin iske peeche ka kaaran kya hai frustration ya attention? 😲
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 25, 2023
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9PM sirf #Colors aur @JioCinema par.#BB17 #BiggBoss@beingsalmankhan@memannara @anky1912 pic.twitter.com/O2N3yUMVkB
इस शो के प्रोमो को शेयर करते हुए बिग बॉस मेकर्स ने लिखा- मन्नारा और अंकिता के बीच बढ़ रही टेंशन, लेकिन इसके पीछे का कारण क्या है। frustration ya attention? । देखें बिग बॉस 17 कलर्स और जीयो सिनेमा पर।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में इस बार करवा चौथ मनाएंगे ये कपल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS