Bigg Boss 17: विक्की जैन को ये बात बोलनी पड़ी भारी, अंकिता बोली- तलाक ले लो...

Bigg Boss 17 : बिग बॉस 17 के विनर का खिताब जीतने के लिए घर का हर कंटेस्टेंट अच्छा खेलने की कोशिश कर रहा है। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी बिग बॉस के अंदर दो मैरिड कपल में से एक हैं। यह कपल अक्सर अपनी लड़ाई-झगडों को लेकर चर्चा में रहता है। अंकिता को कभी अपने एक्स ब्वायफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की याद आ जाती तो कभी वो अपने पति से झगड़ा कर इमोशनल हो जाती है। अब दोनों के बीच फिर से बहस हो गई है। बात तलाक तक पहुंच गई है। आइए जानते है कि बिग बॉस 17 के अगले एपिसोड में क्या होने वाला है।
दरअसल, शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है। जिसमें दोनों के बीच झगड़ा विक्की जैन और आयशा खान के बीच बातचीत के दौरान शुरू हुआ। जहां उन्होंने शादी को लेकर मजाक किया। जब विक्की ने कहा कि 'शादीशुदा लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है,' तो इस बात से अंकिता काफी परेशान हो गईं। उन्होंने विक्की जैन से पूछा कि क्या वह उन्हें तलाक देना चाहते हैं। विक्की आयशा को बता रहे थे कि कैसे शादीशुदा पुरुष ज्यादातर समय अपनी पीड़ा व्यक्त नहीं कर पाते। वहीं विक्की के शादी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अंकिता ने कहा, 'अगर तुम्हें इतना कष्ट हो रहा है तो तुम मेरे साथ क्यों हो? चलो तलाक ले लो, मैं तुम्हारे साथ घर नहीं जाना चाहती। बाद में अंकिता ने आयशा से कहा, ''मुझे पता है कि विक्की मुझसे प्यार करता है। लेकिन, वह मुझे वह नहीं दे रहा जो मैं चाहती हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि वो विक्की मुझे कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है। जब भी मेरा किसी मेल कंटेस्टेंट के साथ झगड़ा होता है तो वह मुझे कैसे रोकता है।
विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे के लिए लिखी थी कविता
हालांकि, दोनों के बीच सब बिल्कुल ठीक है। हाल ही अंकिता लोखंड बिग बॉस के घर में अपना जन्मदिन भी मनाया है। जिसमें उनके पति विक्की जैन ने उनके लिए एक कविता भी लिखी थी। विक्की ने अंकिता को अपने सामने बैठाकर कहा - कोयले सी रातें मेरी, हीरे सी एंट्री तेरी...इन्हीं में डूब जाऊं, आंखें जो गहरी तेरी...मैं कभी कह नहीं पाया मगर, तुझसे ही मुकम्मल जिंदगी मेरी"। यह कपल साल 2021 में शादी के बंधन में बंधा था।
#BiggBoss17 LIVE FEED#VickyJain𓃵 ‘s shayari wishes to #AnkitaLokhande𓃵 on her birthday…
— Jen 🍷 (@DsouzaJennifer) December 18, 2023
How cute 🥰 #MunawarFaraqui𓃵 and #AyeshaKhan helped him in making the shayari 🥰#SamarthJurel #AnVik #AnkuHolicks #Ankuholics #VickyBhaiya #AnkitaIsTheBoss #BiggBoss_Tak… pic.twitter.com/uc0eiP3AvX
एक्स-बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती रहती है अंकिता
बता दें कि बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे अक्सर अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती रहती हैं। हाल ही के एपिसोड में अंकिता ने कहा कि उन्होंने करीब दो साल तक सुशांत के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में किसी से कोई बात नहीं की। उन्हें उम्मीद थी कि दोनों के बीच सुलह हो जाएंगी। उन्हें शर्म महसूस हुई और उन्होंने इस सब को प्राइवेट रखा और कभी भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया।
ये भी पढ़ें- Dunki Movie Review: बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचेगी SRK की 'डंकी'!
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS