Video: हिना खान बनी जलपरी, पानी के अंदर कर रहीं अठखेलियां

एक्ट्रेस हिना खान (Hina khan) सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बार फिर चर्चा में हैं। हिना इस बार एक अंडर वॉटर (Under water) वीडियो शेयर करके अपने फैंस के बीच छायी हुईं हैं। समंदर किनारे बिकनी में उनकी फोटोज़ (photos) देखकर लगता है कि उन्हें पानी से काफी लगाव है। वीडियो में हिना का कॉंफिडेंस (Confidence) कमाल का है। अंडर वॉटर वीडियो में एक्ट्रेस किसी जलपरी से कम नहीं दिख रही हैं।
इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी कूल अंदाज़ में पानी से खेलते हुए काफी दिलकश नज़र आ रही हैं। वीडियो बैकग्राउंड में बी प्राक का 'बारिश की जाए' ट्रैक चल रहा है। हिना खान आए दिन एक से बढ़कर एक फोटोशूट शेयर करके खुद को स्टाइल आइकॉन (Style Icon) की तरह पेश कर रही हैं। उनके वीडियो और तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
हिना खान जल्द ही "बेदर्द" नाम की म्यूज़िक वीडियो (Music video) से फैंस को सरप्राइज करने की तैयारी मे हैं। यह वीडियो 16 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। इसमें हिना देसी अवतार में नजर आएंगी। पोस्टर में वह लहंगा पहने हुए किसी महारानी जैसी दिख रही हैं। पोस्टर में अपने लुक को लेकर उन्होंने अपने फैंस से खूब वाहवाही लूटी है।
हिना खान ने स्टार प्लस के टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में पहचान बनायी थी। साथ ही वह 'कसौटी जिंदगी की' में विलेन कमोलिका के किरदार को लेकर भी दर्शकों से खूब तारीफें बटोर चुकीं हैं। इसके साथ ही 2017 में, उन्होंने टीवी रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस 11' में भाग लिया था। दोनों में ही वह पहली रनरअप रही। 2020 में उन्होंने 'हैकिंग' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। हिना ने ZEE5 के 'अनलॉक' के साथ डिजिटल स्पेस में भी काम किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS