Bigg Boss OTT 2 : एल्विश बनेंगे पर्सनल असिस्टेंट, बिग बॉस के घर में करना होगा ये काम

Bigg Boss OTT 2 : बिग बॉस ओटीटी 2 में यूट्यूबर एल्विश यादव (ELVISH RULING BBOTT 2) अब पर्सनल असिस्टेंट बनेंगे और घर के सदस्यों के काम करते हुए नजर आएंगे। घरवालों को यह मौका कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने दिया है। घर वालों का कहना है कि एल्विश काफी एक्टिव हैं और वह सबसे बात करते हैं, इसलिए वह अच्छे पर्सनल असिस्टेंट बन पाएंगे।
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड वार में कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह पहुंचे। यहां उन्होंने घर वालों से कहा कि वो एल्विश और आशिका में से किसी एक को अपना पर्सनल असिस्टेंट चुन सकते हैं। सभी घरवालों ने खुश होकर एल्विश का नाम लिया है। इस शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारती सिंह कहते हुए नजर आ रही हैं कि वह घर के काम तो करेंगे ही इसके अलावा जो सदस्य चाहें उनसे अपने पर्सनल काम भी करा सकते हैं।
कैप्टन ने भी लिया एल्विश का नाम
बता दें कि इस समय बिग बॉस सीजन ओटीटी 2 में मनीषा रानी घर की कैप्टन हैं। हालांकि, उन्होंने भी एल्विश यादव का ही नाम लिया है। उनका कहना है कि आशिका भाटिया को घर के काम नहीं आते है। लेकिन एल्विश सबसे बात करता है और उसे घर के काम भी अच्छे से आते हैं।
कार्ड का यूज कर सकती है कैप्टन
भारती सिंह ने बताया है कि अगर एल्विश को लगता है कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है तो वह कैप्टन की मदद ले सकते हैं। इसके लिए विटो कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इस कार्ड का इस्तेमाल केवल तीन बार ही किया जा सकता है। बाद में भारती सिंह कहती है कि एल्विश आपको क्या लगता है कि कौन आपसे ज्यादा काम कराएंगे। इस पर एल्विश कहते हैं ये जो तीन आगे बैठे हैं, ये लोग मुझसे ज्यादा काम कराएंगे।
देखें वीडियो
Firstly I feel sad why they took #ElvishYadav name..but I thing this bring lot of drama in house..let's see what will happen next!#BiggBossOTT2onJioCinema#BiggBossOTT2 #BBOTT2 #JadHadid #PoojaBhatt #Abhisha #AbhishekMalhaan #ManishaRani #JiyaShankar #AbhishekMalhan #SalmanKhan… pic.twitter.com/mPKHc1sKHM
— 𝙍𝘼𝙅𝙈𝘼 𝘾𝙃𝘼𝙒𝘼𝙇𓆩♡𓆪 (@RajmaChawalOG) July 16, 2023
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS