Video: जब उर्फी जावेद बोलीं- 'पीरियड्स आ गए, पहला दिन है...', फोटोग्राफर ने कहा 'अछूत' तो भड़की एक्ट्रेस

Video: जब उर्फी जावेद बोलीं- पीरियड्स आ गए, पहला दिन है..., फोटोग्राफर ने कहा अछूत तो भड़की एक्ट्रेस
X
चाहे कुछ भी हो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैंस को सरप्राइज देने का एक मौक़ा नहीं छोड़ती है। अजीबोगरीब ऑउटफिट और ड्रेसिंग सेंस की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी उर्फी अपने हर नए लुक से लाइमलाइट बटोरती है। वहीं एक बार फिर उर्फी चर्चा में आ चुकी है और इस बार वजह उनका ऑउटफिट नहीं है। जी हां, शायद आप सोच में पड़ गए होंगे लेकिन यह सच है।

चाहे कुछ भी हो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैंस को सरप्राइज देने का एक मौक़ा नहीं छोड़ती है। अजीबोगरीब ऑउटफिट और ड्रेसिंग सेंस की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी उर्फी अपने हर नए लुक से लाइमलाइट बटोरती है। वहीं एक बार फिर उर्फी चर्चा में आ चुकी है और इस बार वजह उनका ऑउटफिट नहीं है। जी हां, शायद आप सोच में पड़ गए होंगे लेकिन यह सच है। बिग बॉस ओटीटी फेम को इस बार सिंपल सूट सलवार में स्पॉट किया गया। लेकिन इस सिंपल लुक में भी जब वह स्पॉट हुई तो लोगों के सिर घुमाने में कामयाब रही है।

एथनिक लुक में नजर आईं उर्फी

उर्फी ने शुक्रवार को इंटरनेट पर तहलका मचा दिया जब वह एयरपोर्ट पर एथनिक पहनावे में नजर आईं। उनकी पोशाक ने एक बार फिर ध्यान खींचा और एयरपोर्ट पर उनकी अपीयरेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब वायरल हो रहे एक वीडियो में उर्फी को एयरपोर्ट पर पैपराजी के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है। यह पूछे जाने पर कि उनकी स्टाइल में बदलाव के क्या कारण है और उन्हें क्या हुआ।

पीरियड के पहले दिन पर कुछ यूं नजर आई उर्फी

उर्फी ने कहा, "पीरियड्स आ गए, पहला दिन है।" ऐसे में एक ने कहा कि इसे अछूत माना जाता है। जिसपर उर्फी कहती है, "अछूत किसे माना जाता है? तुम 10वीं सदी में रह रहे हो क्या? लो छू लिया तुम्हें, अब बताओ, अछूत हो गए हो क्या?" तब पैपराजी ने कहा कि "लोग बोलते हैं।" वहीं उर्फी ने जवाब में कहा कि "कोई नहीं बोलता, तुम्हारे यहां बोला जाता होगा, हमारे यहां तो नहीं बोला जाता।"

यूजर्स ने उर्फी के लुक को बताया मिरेकल

इस दौरान उर्फी स्ट्रैपी स्लीव्स व्हाइट स्पेगेटि स्टाइल कुर्ते और प्लाजो पैंट्स में नजर आई। इसके साथ उन्होंने ब्लू नेट का कढ़ाई वाला दुपट्टा कैरी किया।वह अपने लुक को एक बड़े ऑक्सीडाइज़्ड झुमके के साथ एक्सेस कर रही थी और अपने बालों को ओपन लुक दिया था। उन्होंने अपने लुक को डेवी बेस, मस्कारा, ब्लश और हाइलाइटर और पिंक लिप ग्लॉस के साथ कम्पलीट किया। वहीं उर्फी को इस लुक में देख सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे चमत्कार बताया, तो कुछ ने टिप्पणी की कि "वह सुंदर दिख रही है।" एक यूजर ने लिखा, "आखिरकार, इसके पास कपड़े आ ही गए।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "आज सूरज कहां से निकला है? आज सही लग रही है। नॉर्मल कपड़ों में मैं तो आज पहली ही बार इसे देख रहा हूं।"

गौरतलब है कि उर्फी 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले सीजन में नजर आई थी। शो में वह कमाल नहीं दिखा पाई थीं, लेकिन अपने चुलबुले अंदाज से उन्होंने लोगों के दिल जीते और अपने यूनिक फैशन सेंस से लगातार लाइमलाइट में है।

Tags

Next Story