रस्सियों से बनी ड्रेस पहनकर उर्फी जावेद ने किया धमाका, ट्रोल्स बोले- 'अंदर कुछ भी नहीं पहना है बेशर्म'

रस्सियों से बनी ड्रेस पहनकर उर्फी जावेद ने किया धमाका, ट्रोल्स बोले- अंदर कुछ भी नहीं पहना है बेशर्म
X
इस बात से कोई इंकार नहीं है बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) को पता है कि लोगों का कैसे सिर घुमाना है। बिग बॉस ओटीटी फेम ने आखिरकार सभी को चौंका दिया जब वह यूनिक बिकनी लुक में नजर आई। एक्ट्रेस ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड मूव्स से आग लगा दी है।

इस बात से कोई इंकार नहीं है बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) को पता है कि लोगों का कैसे सिर घुमाना है। बिग बॉस ओटीटी फेम ने आखिरकार सभी को चौंका दिया जब वह यूनिक बिकनी लुक में नजर आई। एक्ट्रेस ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड मूव्स से आग लगा दी है। वायरल हो रहे इस वीडियो में उर्फी स्टाइलिश ब्रालेट और शॉर्ट रिवीलिंग स्कर्ट में नजर आ रही हैं। उर्फी का यह लुक देख सोशल मीडिया पर फैंस दंग रह गए हैं।

उर्फी का यह ड्रेस उनके अटपटे फैशन सेन्स को बखूबी एक्सप्लेन कर रहा है। इस ड्रेस की खासियत यह है कि स्कर्ट वन साइेड ओपन है जिसे डोरियों से बांधा गया है। वीडियो में उर्फी अपने बालों से खेल रही हैं और अपने अट्रैक्टिव बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस वीडियो में उर्फी बैकग्राउंड में चल रहे गुर सिद्धू के 'बम आ गया' गाने पर पोज दे रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कैप्शन में लिखा, "हां बात तो सच कही जैस्मिन ने मेरे बारे में! हमने ये भी बनाया और स्कर्ट बस एक घंटे में। हां हमने कर दिखाया।"

उर्फी हर बार अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। वह ड्रेस को यूनिक बनाने के लिए हरसम्भव प्रयास करती हैं। उर्फी इस लुक में कहर ढा रही हैं। इस वीडियो में उर्फी का न्यूड कलर का अंडरगारमेंट फ्लॉन्ट हो रहा है। वहीं नो एक्सेसरीज लुक को उर्फी ने ओपन मिडिल पार्टेड हेयर्स और हाई पेंसिल हील्स के साथ कंप्लीट किया है। उर्फी ग्लॉसी लिप्स और न्यूड मेकअप में स्टनिंग लग रही हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स इस विडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने उर्फी के इस वीडियो पर लिखा, 'बॉम्ब आ गया' एक यूजर ने लिखा, "अंदर कुछ भी नहीं पहना है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "बेशर्म।" गौरतलब है कि उर्फी आए दिन ट्रोल्स के निशाने पर होती हैं लेकिन उन्हें कोई फर्क नही पड़ता है।


Tags

Next Story