इस हॉलीवुड स्टार के अतरंगी फैशन के सामने उर्फी जावेद भी मांगती हैं पानी, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे आपके होश

इस हॉलीवुड स्टार के अतरंगी फैशन के सामने उर्फी जावेद भी मांगती हैं पानी, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे आपके होश
X
अगर बात की जाए अतरंगी और अटपटे फैशन की तो आपके जहन में सबसे पहले जो नाम आएगा वो है इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) का। अपने इन्ही कारनामों से उर्फी काफी लाइमलाइट बटोर चुकी हैं पर आज हम आपको हॉलीवुड की ऐसी स्टार के बारे में बता रहे हैं जो अपने खतरनाक फैशन से सबके होश उड़ा देती है।

अगर बात की जाए अतरंगी और अटपटे फैशन की तो आपके जहन में सबसे पहले जो नाम आएगा वो है इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) का। उर्फी आए दिन अपनी अजीबोगरीब ड्रेसेज और आउटफिट्स के लिए सुर्खियों में रहती है। अपने इन्ही कारनामों से उर्फी काफी लाइमलाइट बटोर चुकी हैं पर आज हम आपको हॉलीवुड की ऐसी स्टार के बारे में बता रहे हैं जो अपने खतरनाक फैशन से सबके होश उड़ा देती है। कुछ लोग कहते हैं कि उर्फी जावेद इन्ही से इंस्पायर है तो कुछ इस दीवा की तस्वीरें देखकर इन्हे 'हॉलीवुड की उर्फी' का टाइटल भी दे रहे है। हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड स्टार जूलिया फॉक्स (Julia Fox) के बारे में।

जूलिया ऐसे कपड़े पहन कर सबके सामने आ जाती है कि आखें खुली की खुली रह जाती है। ये आपको अपने अतरंगी आउटफिट्स के मामले में उर्फी से चार कदम आगे ही दिखाई देंगी। जूलिया के बारे में बात की जाए तो वो इटेलियन अमेरिकन मॉडल एक्ट्रेस है और मशहूर सिंगर कान्ये वेस्ट के साथ भी इनका नाम जुड़ा था। फिल्म अनकट जेम्स की अदाकारा जूलिया अपने बेहद बोल्ड एंड रिस्की आउटफिट्स में भले ही लोगों को अजीब लगे पर उनके लिए ये सब आम ही है। अब चाहे ब्रा अंडरवियर संग ओपन जैकेट में राशन खरीदना हो या पॉली टैंक टॉप में शॉपिंग इनका अंदाज थोड़ा नहीं बल्कि काफी हटके होता है।

तस्वीरों में आप देख सकते है पैपराजी के लिए जूलिया किसी हॉट केक से कम नहीं है पर वो अपनी ड्रेसेज को लेकर नए नए एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकती। पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो कान्ये वेस्ट के साथ ब्रेकअप होने के बाद जूलिया अपनी सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही है और फिल्मों से न सही पर अपने वियर्ड फैशन से आए दिन चर्चा में जरूर रहती है । जूलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और आए दिन अपनी नई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

Tags

Next Story